हाल ही में तिरुमाला लड्डू विवाद के बीच भाजपा नेता माधवी लता वंदे भारत ट्रेन से तिरुपति यात्रा पर निकल पड़ी हैं. यात्रा के दौरान माधवी लता पूरी भक्ति में डूबी हुई नजर आईं. ट्रेन में उन्होंने भगवान कृष्ण के भजन गाए, जिसमें उनके साथ अन्य यात्री भी शामिल हुए.
Haindava Praayaschitha Tirumala Prayanam
.
.#Madhavilatha pic.twitter.com/6sCuudezvw
— Kompella Madhavi Latha (@Kompella_MLatha) September 25, 2024
माधवी लता की इस यात्रा का उद्देश्य तिरुमाला मंदिर में पूजा-अर्चना करना है. तिरुपति का तिरुमाला मंदिर भारत के सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है, जहां लाखों श्रद्धालु भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए आते हैं.
తిరుమలకు మాధవీ లత.. ట్రైన్లో భజన | #MadhaviLatha | #reels | #tirumala | 10TV pic.twitter.com/Jz17VSCR2m
— 10Tv News (@10TvTeluguNews) September 26, 2024
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही में दावा करते हुए कहा था कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान तिरुपति मंदिर में लड्डू बनाने के लिए जानवरों की चर्बी से मिलाए गए घी का इस्तेमाल किया जाता था. नायडू ने बाद में इन दावों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल की घोषणा की. रविवार को पुजारियों ने मंदिर और प्रसाद को शुद्ध करने के लिए अनुष्ठान किया था. मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि लड्डू प्रसाद की पवित्रता बहाल कर दी गई है.
टीटीडी की घी खरीद समिति ने टीटीडी को सप्लाई किए गए सभी सैंपल्स को जांच के लिए गुजरात के आणंद स्थित एनडीडीबी काल्फ लैब में भेजा गया है. एफएसएसएआई ने पाया कि घी मानकों पर खरा नहीं उतरा.