LSG के मालिक संजीव गोयनका ने तिरुपति बालाजी मंदिर में चढ़ाया 5 करोड़ का सोना, देखें वीडियो

तिरुपति: आस्था और श्रद्धा जब अपने चरम पर होती है, तो भक्त भगवान के चरणों में सब कुछ अर्पण करने को तत्पर हो जाते हैं. ऐसा ही एक भावनात्मक उदाहरण हाल ही में तिरुपति बालाजी मंदिर में देखने को मिला, जहां IPL टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका ने भगवान वेंकटेश्वर के चरणों में करोड़ों रुपये के आभूषण अर्पित किए.

परिवार सहित दर्शन, भगवान को अर्पित किए करोड़ों के आभूषण

संजीव गोयनका ने शुक्रवार को अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुमाला स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन किए और भगवान को 5.2 किलोग्राम वजनी हीरे और रत्न जड़ित स्वर्ण आभूषण अर्पण किए. इन आभूषणों की कुल कीमत करीब 3.63 करोड़ रुपये आंकी गई है. उन्होंने इस शुभ अवसर की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की हैं, जिनमें वह मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं.

तिरुपति बालाजी मंदिर – आस्था का सबसे बड़ा केंद्र

भगवान वेंकटेश्वर का यह मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले की तिरुमाला पहाड़ियों पर स्थित है और यह भारत के सबसे प्रमुख और धनवान तीर्थ स्थलों में

से एक माना जाता है. यहां हर साल करोड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं और अपनी श्रद्धा स्वरूप दान-पुण्य करते हैं. तिरुपति लड्डू यहां का प्रसिद्ध प्रसाद है, जिसे भक्त बड़ी श्रद्धा से ग्रहण करते हैं.

इस मंदिर का संचालन तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) द्वारा किया जाता है, जो आंध्र प्रदेश सरकार के अधीन कार्यरत है.

मंदिर प्रबंधन का आधिकारिक बयान

TTD की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, "श्री संजीव गोयनका द्वारा चढ़ाए गए स्वर्ण आभूषणों को तिरुमाला के रंगनायकुला मंडपम में मंदिर के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी श्री वेंकैया चौधरी को सौंपा गया."

LSG टीम के प्रदर्शन पर उठे सवाल

गौरतलब है कि संजीव गोयनका की IPL टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का प्रदर्शन इस सीजन में कुछ खास नहीं रहा. टीम ने अब तक 11 मैचों में केवल 5 जीत दर्ज की हैं, जबकि 6 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा. टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद, गोयनका की यह श्रद्धा और आस्था सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.