चीन (China) के वुहान (Wuhan) से फैला कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रहा है. आलम तो यह है कि दुनिया के तमाम देश इस वायरस का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं. इस बीमारी की कारगर दवा या टीकाकरण न होने की वजह से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. हालांकि इस वायरस से बचने के लिए लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने की अपील की जा रही है, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग ही इस घातक वायरस के संक्रमण से बचने का एकमात्र कारगर उपाय है. इसका पालन करके कोरोना वायरस संक्रमण की श्रृंखला को न सिर्फ तोड़ा जा सकता है, बल्कि इस पर नियंत्रण भी पाया जा सकता है. कोरोना संकट की इस घड़ी में लगातार स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाने वाले कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं.
इस बीच छोटे बच्चों के खेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खेल-खेल में बच्चों ने कोरोना से बचाव की एक बड़ी सीख भी दी है. इस वीडियो को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prima Minister Narendra Modi) ने भी शेयर किया है. खेलते हुए बच्चों के इस वीडियो को शेयर कर पीएम मोदी ने लिखा है कि बच्चों ने खेल-खेल में जो बता दिया, उसमें कोरोना महामारी से बचने की एक बड़ी सीख है.
इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक लड़का ईटों (Bricks) की मदद से अपने दोस्तों को समझाता हुआ दिखाई दे रहा है कि कोविड-19 (COVID-19) महामारी से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करना क्यों आवश्यक है. यह भी पढ़ें: Coronavirus: गाने के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझा रही हैं जम्मू की जुड़वा बहनें, देखें वायरल वीडियो
देखें वीडियो-
बच्चों ने खेल-खेल में जो बता दिया, उसमें कोरोना महामारी से बचने की एक बड़ी सीख है। pic.twitter.com/n13Z92zi2W
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2020
वीडियो में खेल-खेल में कुछ बच्चें ईंटों को एक गोल सर्कल में एक निश्चित दूरी पर रखते हैं, उनमें से एक लड़का कहता है कि मान लों कि ये सारी ईटें इंसान हैं और उनमें से एक को कोरोना है. अगर हम सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते हैं तो यह एक आदमी कैसे सब में कोरोना वायरस को फैला सकता है.
इसके साथ इन ईंटों के बीच से एक ईंट को हटाकर लड़का बताता है कि सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोक सकता है. ईंटों का उपयोग करते हुए खेल-खेल में इस लड़के ने अपने दोस्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का न सिर्फ महत्व समझाया, बल्कि यह भी बताया कि अगर कोरोना से बचना है तो सामाजिक भेद का पालन करना बहुत जरूरी है. यह भी पढ़ें: Coronavirus: बेटी ने पिता को लिखा- घर से बाहर रखेंगे कदम तो जीत जाएगा कोरोना वायरस, पीएम मोदी ने शेयर किया यह दिल छू लेने वाला वीडियो, आप भी देखें
गौरतलब है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि यह वीडियो किस जगह का है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि बच्चों ने खेल-खेल में कोरोना वायरस के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को बहुत आसानी से समझा दिया है. बहरहाल, कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में कोरोना वायरस से बचने के लिए हर किसी को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए.