शेरों ने किया हमला फिर भी उन पर भारी पड़ते दिखे दो हनी बैजर, देखें हैरान करने वाला Viral Video
शेर बनाम हनी बैजर (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: जंगल की दुनिया हम इंसानों की दुनिया से बेहद अलग होती है, क्योंकि जंगल का अपना कानून होता है. यहां एक जंगली जानवर (Wild Animals) अपना पेट भरने के लिए दूसरे जानवर का शिकार करता है. इतना ही नहीं कई जंगली जानवर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के लिए जद्दोजहद करते हुए नजर आते हैं. जंगल के तमाम जानवरों में शेर (Lion) को न सिर्फ जंगल का राजा (King of Forest) कहा जाता है, बल्कि उसे जंगल का सबसे ताकतवर जानवर भी माना जाता है, जो पल भर में अपने शिकार का काम तमाम करने के लिए जाना जाता है. ऐसे में कोई भी जानवर शेरों से पंगा लेने की गलती नहीं करता है और न ही उन्हें चुनौती देने की हिम्मत कर पाता है.

इस बीच सोशल मीडिया पर शेरों और हनी बैजर (Honey Badgers) का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिमाग चकरा सकता है. दरअसल, दिखने में काफी छोटे हनी बैजर पर जब शेरों का झुंड हमला करता है तो वो डरकर भागने के बजाय शेरों को ही चुनौती दे देते हैं और शेरों पर ये छोटे जानवर भारी पड़ते दिखाई देते हैं. यह भी पढ़ें: Male Lion Sex: जानवरों में समलैंगिकता! गिर नेशनल पार्क में सेक्स करते हुए दिखे दो नर शेर

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WORLD GEO SAFARIS (@geosafaris)

वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरों का एक झुंड दो हनी बैजर पर हमला करता है. ऐसे में डरकर वहां से भागने के बजाय हनी बैजर शेरों का डटकर सामना करते हैं. हनी बैजर बार-बार शेरों के सामने जाकर उन पर पलटवार करते हैं. हालांकि इससे शेरों को कोई नुकसान तो नहीं होता है, लेकिन इन छोटे जानवरों की हिम्मत देखकर वो अपने कदम पीछे खींच लेते हैं.