Viral Video: तेंदुआ (Leopard) एक ऐसा जानवर है, जिसे खूंखार शिकारी के तौर पर जाना जाता है. देश के विभिन्न हिस्सों से रिहायशी इलाकों (Residential Areas) में तेंदुए के आतंक की कई खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं. जंगलों से निकलकर कई बार तेंदुए रिहायशी इलाकों में पहुंचकर वहां के पालतू जानवरों या इंसानों को अपना शिकार बना लेते हैं. तेंदुआ एक ऐसा फुर्तीला प्राणी है जो अपने शिकार का पल भर में काम तमाम कर सकता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स को देखकर तेंदुआ हवा में छलांग लगाकर उस पर हमला करता है और शख्स खुद को बचाने के लिए लंबी दौड़ लगा देता है.
इस हैरान करने वाले वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- वह करीब था. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 25.8K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 210 लोगों ने रीट्वीट और 1,916 लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स यह जानने को बेताब नजर आ रहे हैं कि इसके बाद आखिर शख्स के साथ क्या होता है? यह भी पढ़ें: Viral Video: शिकार करने के इरादे से शेर ने किया नन्हे हाथी पर हमला, आगे जो हुआ उसे देख दंग रह जाएंगे आप
देखें वीडियो-
That was close pic.twitter.com/sSQHpcEXlP
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 24, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स गलियारे में बहुत तेजी से भागता है. भागते-भागते शख्स जमीन पर गिरता भी है. दरअसल, शख्स तेंदुए को देखकर उसके हमले से खुद को बचाने के लिए तेज रफ्तार से भागता है, लेकिन गुस्साया तेंदुआ हवा में ऊंची छलांग लगाते हुए उस पर हमला करने की कोशिश करता है. तेंदुए ने छोटी सी जगह में जिस तरह से शख्स पर हमला करने के लिए छलांग लगाई उसे देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है. हालांकि वीडियो तेंदुए के छलांग लगाने तक ही है, उसके बाद क्या होता है यह जानने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं.