तेंदुए और साही के बीच लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो देखकर आप हैरान हो जाएंगे. 58 सेकंड की इस क्लिप को इंडियन फ़ॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीन कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, तबसे ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि बीच हाइवे पर पर तेंदुआ और साही एक दूसरे से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. वैसे तो तेंदुए को बहुत ही खतरनाक और जानलेवा जानवर माना जाता है, लेकिन शाही के सामने तेंदुआ कम पड़ा गया. तेंदूए ने साही पर एक खरोच मारी और जिसके बाद साही ने तेंदुए के मुंह पर अपने कांटे दे मारे. कांटे चुभने के बाद तेंदुए की हालत खराब हो गई, वो एक ओर जाकर अपना मुंह सहलाने लगा.
साही द्वारा चोट देने के बाद तेंदुआ सीधे जंगल में चला गया, साही को दुबारा मुड़कर देखने की उसकी हिम्मत भी नहीं हुई. फ़ॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीन कासवान के अनुसार यह एक पुराना वीडियो है, उन्होंने अपने इस वीडियो में लिखा, साही ने अपने तेज तरकश से तेंदुए को अच्छा सबक सिखाया.
देखें वीडियो:
Continuing with #leopard vs #porcupine. This one old video of another encounter between them. Here leopard got a good lesson from porcupine With their sharp quills. pic.twitter.com/5jbqITpeka
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) November 20, 2019
यह भी पढ़ें: सांप और मगरमच्छ में हुई जबरदस्त लड़ाई, अजगर ने उसे निगला, देखें वायरल तस्वीरें
साही से भिड़ने के बाद तेंदुए को समझ आ गया कि वो जीत नहीं पाएगा, इसलिए चुपचाप जंगल में वापस चला जाता है. इस वीडियो को अब तक 9 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.