लेमुर ने बच्चों से की पीठ खुजलाने की गुजारिश, उसके बाद जो हुआ… Viral Video देख ठहाके लगाकर हंस पड़ेंगे आप
लेमुर की पीठ खुजाते बच्चे (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे वीडियो की भरमार है, जिन्हें देखने के बाद आप ठहाके लगाने को मजबूर हो जाएं. खासकर वाइल्ड लाइफ (Wild Life) से जुड़े वीडियो का तो जैसे एनिमल लवर्स (Animal Lovers) इंतजार ही करते रहते हैं. यही वजह है कि जंगली जानवरों से लेकर पालतू जानवरों (Pet Animals) तक के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं. कई बार जहां जानवरों के बीच की अटखेलियां लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती हैं तो कई बार जानवरों और बच्चों के वीडियो सबका दिल जीत लेते हैं. इसी कड़ी में एक मजेदार वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें एक लेमुर (Lemur) दो बच्चों (Kids) को इशारा करते हुए अपनी पीठ खुजाने की गुजारिश करता है, फिर उसके बाद जो होता है, यकीनन वीडियो देखकर आप ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.

इस वीडियो को हाल ही में उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें दो बच्चे लेमुर के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है- किसी ने इस लेमुर को पुराने सिद्धांत के बारे में बताया होगा कि तुम मेरी पीठ खुजलाओ और मैं तुम्हारी... लेकिन लगता है कि लेमुर आसानी से दूसरे भाग को भूल गया है. यह भी पढ़ें: Bear Viral Video: पोल के सहारे अपनी पीठ खुजाते दिखा भालू, मजेदार वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी

देखें वीडियो-

शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 532k व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 22 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बच्चे लेमुर की पीठ को सहलाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जैसे ये बच्चे उसकी पीठ सहलाना बंद करते हैं वैसे ही लेमुर बच्चों को अपनी पीठ दिखाते हुए उसे खुजाने की गुजारिश करता है. लेमुर के गुजारिश करने पर बच्चे फिर से उसकी पीठ खुजाने लगते हैं.