केरल: कैंसर के चलते हुई महावत की मौत, हाथी ने नम आंखों से ऐसे दी अपने मालिक को विदाई (Watch Viral Video)
मालिक को नम आंखों से हाथी ने दी अंतिम विदाई (Photo Credits: Facebook)

Viral Video: वैसे तो हाथियों को पारिवारिक जानवर माना जाता है, जो अपने झुंड के साथ रहना पसंद करते हैं. कहा जाता है कि जो इंसान हाथियों का पालन करते हैं, उनके प्रति भी हाथी पूरी इमानदारी से अपनी वफादारी निभाते हैं. महावत (Mahout) के प्रति हाथी (Elephant) के निस्वार्थ प्यार का अद्भुत उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कैंसर से महावत की मौत हो जाने पर हाथी अपने मालिक को नम आंखों से विदाई देते हुए दिखाई दे रहा है. घटना केरल (Kerala) के कोट्टयम (Kottayam) की बताई जा रही है, जहां पल्लत ब्रह्मदथन (Pallat Brahmadathan) नाम के हाथी को नम आंखों से अपने मालिक ओमानचेतन (Omanachettan) को अंतिम सम्मान देते हुए देखा गया.

स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, कुन्नक्कड़ दामोदरन नायर (Kunnakkad Damodaran Nair) ऊर्फ ओमानचेतन (Omanachettan) को हाथियों के प्रति अपने प्यार के लिए जाना जाता था और करीब छह दशकों से अधिक समय से वो हाथियों को देखभाल कर रहे थे. लक्कट्टूर (Lakkattoor) के मूल निवासी का 3 जून को कैंसर से निधन हो गया. उन्होंने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी. यह भी पढ़ें: Viral Video: अपनी प्यास बुझाने के लिए हाथी ने निकाला नायाब तरीका, पाइप को मुंह में लगाकर पानी पीने का मजेदार वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

ओमानचेतन के निधन की खबर सुनते ही हाथी अपने मालिक को आखिरी बार देखने के लिए पहुंच गया और महावत को अंतिम विदाई देते समय हाथी की आंखों से आंसू छलक पड़े. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी अपनी सूंड उठाकर अपने मालिक के शरीर के पास झुककर उसे विदाई दे रहा है. वीडियों में मृतक का एक रिश्तेदार जानवर के सूंड को पकड़ता है और हाथी की नम आंखों को देखकर उसकी आंखों से भी आंसू छलक पड़ते हैं. बताया जाता है कि हाथी और महावत केरल के महत्वपूर्ण मंदिर उत्सवों में नियमित तौर पर शामिल होते थे और दोनों की अंतिम उपस्थिति त्रिशूर पूरम में थी.