बेंदूर: शादी के बाद आमतौर पर नव-विवाहित कपल (Newly Wed Couple) हनीमून (Honeymoon) के लिए किसी खूबसूरत जगह पर जाना पसंद करते हैं. यहां तक कि कितना ही बड़ा काम क्यों न आ जाए कपल अपने हनीमून प्लान (Honeymoon Plan) को कैंसिल नहीं करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर प्रेरणादायक कहानी (Inspirational Story) के साथ एक नव-विवाहित दंपत्ति की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. दरअसल, कर्नाटक (Karnataka) के नव-विवाहित दंपत्ति अनुदीप हेगड़े (Anudeep Hegde) और मीनुशा कंचन (Minusha Kanchan) ने तब सुर्खियां बटोरीं, जब दोनों ने समुद्र तट की सफाई के लिए अपने हनीमून प्लान को कैंसिल कर दिया. इस कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी कहानी को शेयर किया और इसके साथ बीच की सफाई की कुछ तस्वीरें शेयर की जो वायरल हो गई हैं.
कर्नाटक के बेंदूर में रहने वाले अनुदीप हेगड़े एक डिजिटल मार्केटर हैं और प्रकृति संरक्षण में गहरी दिलचस्पी लेते हैं. अपनी शादी के बाद अनुदीप और मिनुशा कंचन ने हनीमून पर न जाकर कर्नाटक में सोमेश्वर बीच का दौरा किया और वहां साफ-सफाई की. बताया जाता है कि जब अनुदीप और मीनुशा को यह पता चला कि समुद्र तट कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया है और वहां प्लास्टिक व कचरे का भंडार लगा है, तो उन्हें बेहद हैरानी हुई और उन्होंने बीच की सफाई करने के लिए हनीमून प्लान को कैंसिल करने का फैसला किया.
अनुदीप का पोस्ट
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Dolphins Viral Video: मुंबई के पास स्थित वाशी खाड़ी में तैरती दिखी डॉल्फिन, इस दुर्लभ नजारे का वीडियो हुआ वायरल
देखें तस्वीरें-
View this post on Instagram
अनुदीप ने कई इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी पूरी यात्रा का विवरण दिया है और कहा कि समुद्र तट से अब तक 800 किलोग्राम से अधिक कचरे को हटा दिया गया है. बताया जाता है कि सोमेश्वर समुद्र तट से कचरे को साफ करने में करीब 10 दिनों की कड़ी मेहनत लगी. अब तक 800 किलो से ज्यादा कचरे को हटा दिया गया है. गौरतलब है कि इस कपल की प्रेणादायक कहानी हर किसी को बेहद पसंद आ रही है.