Funny Interview Of Donkey: कोरोना वायरस का प्रकोप (Coronavirus Outbreak) थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसके संक्रमण की रफ्तार दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. हालांकि कोविड-19 (COVID-19) के प्रसार को रोकने के लिए लगतार लोगों से मास्क (Mask) पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने की अपील की जा रही है, बावजूद इसके अभी भी कई लोग न सिर्फ सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन (Social Distancing Violation) कर रहे हैं, बल्कि बिना मास्क पहने की सार्वजनिक जगहों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच बिहार के एक पत्रकार ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए एक अनोखा और मजेदार तरीका खोज निकाला. लोगों को मास्क और सामाजिक दूरी के महत्व को समझाने के लिए इस पत्रकार ने एक गधे का मजेदार इंटरव्यू (Funny Interview Of Donkey) लिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि गधे (Donkey) के इंटरव्यू के जरिए पत्रकार का मकसद किसी का मजाक उड़ाना नहीं था, बल्कि लोगों को जागरूक करने के लिए उसने यह तरीका अपनाया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत लाइव का एक पत्रकार सड़क पर बैठे गधे के पास बूम लेकर पहुंचता है और गधे का इंटरव्यू लेना शुरू कर देता है. पत्रकार गधे से सवाल करता है कि वह बिना मास्क के सड़क पर क्यों बैठा है, लेकिन गधे से कोई जवाब नहीं मिलता है. इसके बाद पत्रकार ने राहगीरों से ऐसा ही सवाल किया, जो बिना मास्क के सड़क से गुजर रहे थे. यह भी पढ़ें: ओडिशा: कोविड-19 से बचने के लिए कटक के बिजनेसमैन ने बनवाया 3.5 लाख रुपये का 'गोल्ड मास्क'
देखें वीडियो-
Best media interview of the Lockdown period 😎 pic.twitter.com/qbHGflcoBx
— Arun Bothra (@arunbothra) July 21, 2020
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है, बावजूद इसके लोग नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाने के लिए इस पत्रकार ने गधे का इंटरव्यू लेने के बाद कई लोगों से बार-बार यही सवाल किया कि जो मास्क नहीं लगाता है वो गधा है क्या? मजाकिया अंदाज में लोगों को महत्वपूर्ण संदेश देने वाला यह वीडियो फेसबुक, ट्विटर से लेकर यूट्यूब तक तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को पत्रकार का यह तरीका बेहद पसंद आ रहा है और लोग उसकी जमकर सराहना भी कर रहे हैं.