भुवनेश्वर: देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) बनाए रखें और घर से बाहर निकलते वक्त फेस मास्क (Face Mask) का यूज जरुर करें. सरकार द्वारा जारी किए गए इस अनुरोध के बाद लोग इस नियम का सख्ती से पालन भी कर रहे हैं. इस दौरान कई लोगों को काफी महंगे और डिजाइनर (Designer Mask) मास्को में भी देखा जा रहा है.
इसी कड़ी में ओडिशा (Odisha) के कटक (Cuttack) शहर में रहने वाले एक व्यापारी ने कोरोना महामारी से बचने के लिए 3.5 लाख रु. का सोने का मास्क बनवाया है. व्यापारी का नाम आलोक मोहंती (Alok Mohanty) है. आलोक का कहना है वह लगभग 40 से साल से सोना पहन रहा है. आलोक का कहना है उसे गोल्ड का बहुत शौक है. इसलिए लोग उसे गोल्ड मैन नाम से भी जानते हैं.
ओडिशा:कटक के एक व्यापारी आलोक मोहंती ने 3.5लाख रु. का सोने का मास्क बनवाया।आलोक ने बताया, "40साल से सोना पहन रहा हूं। मुझे सोने का बहुत शौक है इसलिए मुझे गोल्ड मैन कहा जाता है। मैंने टीवी पर मुंबई से एक आदमी के पास सोने का मास्क देखा था।उसे देखकर मेरा भी मास्क बनवाने का मन किया।" pic.twitter.com/Sto80T69eA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 10 लाख के पार
आलोक मोहंती का कहना है उसने हाल ही में टीवी पर मुंबई (Mumbai) के एक व्यक्ति के पास सोने का मास्क देखा था. उस व्यक्ति को देखने के बाद आलोक को भी सोने का मास्क पहनने का दिल किया.
बता दें कि इससे पहले हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे शहर के पिंपरी-चिंचवाड़ में रहने वाले शंकर कुराड ने अपने लिए 2.89 लाख रुपये का सोने का मास्क बनवाया था. कुराड का मास्क के बारे में कहना है कि यह एक पतला मास्क है जिसमें छोटे-छोटे छेद हैं ताकि इससे सांस लेने में कोई दिक्कत न हो. उन्होंने उस दौरान कहा कि मुझे नहीं पता कि यह मास्क कोविड-19 से बचाव में प्रभावी है या नहीं.