श्रीनगर: कश्मीर के शोपियां में रविवार सुबह सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. खुफिया इनपुट के आधार पर कपरान बातागुंड इलाके में सुरक्षा बलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया. यह मुठभेड़ देर रात शुरू हुई थी जो कि आज सुबह खत्म हुई. आतंकियों को ढेर करने के बाद वापस लौट रही सेना के वाहनों पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर पत्थरबाजी की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक न्यूज़ एजेंसी द्वारा जारी वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि काले कपड़े पहने हुए प्रदर्शनकारी सेना के वाहनों पर जमकर पत्थरबाजी कर रहे हैं. इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि सेना का काफिला किसी चौराहे से गुजर रहा है और वहां मौजूद पत्थरबाज वाहन पर दोनों ओर से पत्थर बरसा रहे है. लेकिन इसके बावजूद सेना के जवान बिना कोई प्रतिक्रिया दिए बड़े आराम से निकल जाते है.
यह भी पढ़े- जम्मू-कश्मीर: सेना को मिली बड़ी कामयाबी, ऑपरेशन ऑल आउट के तहत 72 घंटे में 12 आतंकियों का किया सफाया
#WATCH: Protesters pelt stones on the vehicles of security forces in Shopian following the encounter in Kapran Batagund area which concluded earlier today. 6 terrorists were neutralised and one Army jawan died in action. #JammuandKashmir pic.twitter.com/0YHX3sFAX9
— ANI (@ANI) November 25, 2018
बीते जून महीने में सेना ने पत्थरबाजों का मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल करके उग्र भीड़ को काबू किया था. जिसकी वजह से प्रदर्शनकारी सेना के जवानों पर चाहकर भी हमला नहीं कर पा रहे थे.
यह भी पढ़े- Video: सेना ने फिर आजमाया अपना ब्रह्मास्त्र, पत्थरबाजों का मानव ढाल बनाकर टाली जान-माल की हानि
इस मुठभेड़ में एक सेना का जवान भी शहीद हुआ है. आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान भी प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प भी हुई थी. जिसके बाद इलाके में इंटरनेट सेवा अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई.