Independence Day 2019: बॉर्डर फिल्म का गाना सुनने के बाद कठोर से कठोर इंसान के आंख भर आते हैं, स्वतंत्रता दिवस हो या गणतंत्र दिवस दोनों मौकों पर इए गीत को बजाया जाता है, जिसे सुनने के बाद आप को गर्व महसूस होता है कि हम भारतीय हैं. स्वतंत्रता दिवस पर देश के सभी बॉर्डर पर देश की आजादी का जश्न मनाया जाता है. आजादी के 73 वर्ष पर ITBP (Indo-Tibetan Border Police) के जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लवली सिंह नाम के जवान बॉर्डर फिल्म कागाना गाते हुए नजर आ रहा है. इनकी आवाज में इतना दर्ज है कि गाना सुनते है आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और आप अपने आंसू रोक नहीं पाएंगे. इस वीडियो को ट्विटर पर ITBP ने शेयर किया है.
इस वीडियो में सैनिक लवली सिंह के अलावा भारतीय जवान भी नजर आ रहे हैं, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जवान बॉर्डर पर कितनी कठिनाइयों का सामना करते हैं? इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी शेयर किया है. अपने इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि वो ITBP के जवानों के साथ बारीकी स एकं कर चुके हैं और उनके साथ रह चुके हैं. इंडो तिब्बत सीमा रेखा पर ITBP के जवानों के बहादूरी के किस्से अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं. कुछ दिनों पहले इंडो तिब्बत बॉर्डर पर अम्बरनाथ यात्रियों की रक्षा करते हुए देखा गया था.
'ए गुजरने वाली हवा बता
मेरा इतना काम करेगी क्या'
Constable Lovely Singh of ITBP dedicates song to colleagues on 73rd Independence Day.#IndependenceDay pic.twitter.com/FO1mnSQU5V
— ITBP (@ITBP_official) August 14, 2019
यह भी पढ़ें: BSF जवान ने गाया ऐसा गाना, जिसे सुनकर छलक जाएंगे आपके आंखों से आंसू, देखें video
इस वीडियो को अब तक 2736 व्यूज़, 996 लाइक्स और 302 शेयर मिल चुके हैं. इस वीडियो को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं और अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.