हम अपने घरों में चैन और सुकून से इसलिए बैठे हैं क्योंकि बॉर्डर पर हमारी सेना के जवान हमारे लिए डंटे हुए हैं. वे दिन रात जान हथेली पर रखकर देश की सुरक्षा में लगे रहते हैं. अपने घर परिवार से सालों तक दूर रहने वाले ये जवान अपनी जान देने से पीछे नहीं हटते. हम अपने घर में परिवार के साथ मखमली बिस्तर पर सोते हैं, ठंड में बिस्तर में दुबक कर घरों में बैठे रहते हैं लेकिन जमा देने वाली ठंड के बावजूद हमारे जवान बॉर्डर पर तैनात होते हैं और दुश्मनों से लड़ने का जज़्बा रखते हैं. होली, दिवाली आदि त्योहारों पर वो अपने घर नहीं जा पाते ताकि हम सब अपने परिवार के साथ त्योहार मना सके. इसके बावजूद वो अपने मनोरंजन का तरीका ढूंढ ही लेते हैं. सोशल मीडिया पर एक बीएसएफ (BSF) जवान का 'संदेशे आते हैं' गाना गाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जवान की आवाज सुनकर किसी की भी आंखों से आंसू छलक जाएंगे. वीडियो को देखने के बाद काफी लोगों ने इमोशनल प्रतिक्रियाएं दी हैं. आइए आपको दिखाते हैं Video.
मैं एक दिन आऊंगा......जय हिंद🇮🇳
Awesome voice of the @BSF_India solider.#FridayFeeling @gauravcsawant @majorgauravarya @DuttYogi @SunielVShetty @iamsunnydeol @TheSatishDua @atahasnain53 @AdityaRajKaul pic.twitter.com/YiXOlZowW8
— Anita Chauhan (@anita_chauhan80) January 11, 2019
आपको बता दें यह गाना 'बॉर्डर' फिल्म का है. फिल्म के निर्माता और निर्देशक जेपी दत्ता हैं. फिल्म का गाना काफी मशहूर हुआ था. गाने के बोल लोगों का दिल छू जाते हैं. बीएसएफ जवान के गाने का यह वीडियो देखने के बाद आप भी बिना गुनगुनाए नहीं रह पाएंगे.