Fact Check: क्या कर्नाटक पुलिस रात में महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा दे रही है? यहां जानें भ्रामक दावे की असली सच्चाई
Photo- X/@KarnatakaCops

Fact Check: सोशल मीडिया में भ्रामक दावे के साथ एक झूठा मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कहा गया है कि कर्नाटक में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी. इसका खंडन करते हुए कर्नाटक राज्य पुलिस विभाग ने कहा है कि महिलाओं के लिए नई मुफ़्त यात्रा योजना के दावे निराधार हैं. पुलिस ने बताया कि इंटरनेट पर जो फेक मैसेज वायरल हो रहा है, उसमें लिखा है, ''पुलिस रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच महिलाओं के लिए निःशुल्क परिवहन की पेशकश करेगी. अकेली महिलाओं को अगर रात में गाड़ी नहीं मिल पा रही है तो वह हेल्पलाइन नंबर 1091 या 7837018555 पर कॉल कर कर सकते हैं.''

कर्नाटक राज्य पुलिस विभाग ने अपने ऑफिशियल 'एक्स' हैंडल से इस दावे को खारिज करते हुए लिखा "रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कंट्रोल रूम पर कॉल करने पर महिलाओं के लिए मुफ़्त यात्रा का संदेश प्रसारित हो रहा है, जो कि झूठा है. आपातकालीन सहायता के लिए 112 पर कॉल करें."

ये भी पढें: कर्नाटक का नया इनोवेशन हब! बेंगलुरु से 60 KM दूर बनेगा KHIR सिटी, 40,000 करोड़ के निवेश से बदल जाएगी तस्वीर

क्या कर्नाटक पुलिस रात में महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा दे रही है? 

पुलिस ने इस बात पर भी जोर दिया कि ऐसी कोई यात्रा योजना नहीं है. इसलिए नागरिकों को आपातकालीन स्थिति में 112 नंबर का इस्तेमाल करना चाहिए. शहर की पुलिस के बयान में दोहराया गया कि वायरल संदेश महज एक धोखा है.