International Nurses Day 2020: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच आज दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) मनाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण की चपेट में आए मरीजों की सेवा में लगातार डॉक्टर (Doctor), नर्स (Nurse) और अन्य स्वास्थ्य कर्मी जुटे हुए हैं. ये कोरोना योद्धा (Corona Warrior) अपने परिवार से दूर, अपनी जान दांव पर लगाकर निस्वार्थ भावना से मरीजों का इलाज कर रहे हैं. कोरोना पीड़ितों के इलाज में नर्सिंग स्टाफ काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर दुनिया भर की नर्सों के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा भावना के लिए सम्मान दिया जा रहा है. यही वजह है कि इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर भी नर्स दिवस (Nurse Day) से जुड़े पोस्ट और शुभकामनाओं की भरमार लगी है.
कोविड-19 महामारी (COVID-19) के बीच मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के खास अवसर पर मुंबई पुलिस ने खास अंदाज में नर्सों को धन्यवाद दिया है. मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड की ब्लॉक बस्टर फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस से प्रेरित एक पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया है और मुन्ना भाई स्टाइल में नर्सों को थैंक यू कहा है. इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- तुम मस्त काम करती हो सिस्टर! थैंक यू.
मुन्ना भाई स्टाइल में नर्सों को धन्यवाद
Tum bahut mast kaam karta hai, Sister! Thank you!#InternationalNursesDay #NursesDay2020 #nurse #NursesDay pic.twitter.com/UUBWMRuOTT
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) May 12, 2020
इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने एक अन्य पोस्ट शेयर करते हुए मेल नर्सिंग स्टाफ को भी धन्यवाद दिया है. इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- नर्स मामू लोग को भी अपना थैंक यू. यह भी पढ़ें: Happy Nurses Day 2020 Wishes & Images: अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, HD Photos और Wallpapers के जरिए दें शुभकामनाएं
मेल नर्सिंग स्टाफ को भी कहा थैंक यू
Nurse Mamu log ko bhi apna Thank You!
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) May 12, 2020
मुंबई पुलिस द्वारा खास अंदाज में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर तमाम नर्सों को धन्यवाद देने वाले पोस्ट को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. यूजर्स ने नर्सों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करने के लिए पुलिस की सराहना की है. इसके साथ ही यूजर्स ने पुलिस विभाग को उनकी अथक सेवा के लिए धन्यवाद भी दिया है.
गौरतलब है कि बीमार लोगों के इलाज और उनके स्वास्थ्य में अहम भूमिका निभाने वाली नर्सों के प्रति आभार जताने के लिए हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है. इस दिन दुनिया में नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल को भी श्रद्धांजलि दी जाती है.