इंडोनेशिया सुनामी: जब बीच पर परफॉर्म कर रहे रॉक बैंड को पल में बहा ले गई तूफानी लहरें, देखें Video
इंडोनेशिया में सुनामी का कहर (Photo Credits: Twitter)

इंडोनेशिया (Indonesia) में शनिवार रात को आई सुनामी (Tsunami) की तबाही से मरने वालों की संख्या 168 तक पहुंच गई है. जबकि 745 लोग घायल बताए जाते हैं, कई लोग अब भी लापता हैं. इस भीषण आपदा को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में सुनामी का प्रकोप साफ-साफ दिख रहा है. यह वीडियो एक लाइव परफॉर्मेंस का है, जिसमे इंडोनेशिया का एक पॉप बैंड लहरों की चपेट में आ गया. वीडियो में पॉप बैंड अपनी परफॉर्मेंस देता दिख रहा है, इसी दौरान तूफानी समुद्री लहरें आती हैं और वहां मौजूद सभी लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं.

घटना की पुष्टि इंडोनेशिया के 'सेवंटीन' नाम के पॉप बैंड ने इस की है. इस बैंड ने बताया कि सुनामी की रफ्तार इतनी तेज थी कि इससे कोई भी बच नहीं पाया. बैंड के दो सदस्‍यों की मौत हो चुकी है, जबकि चार सदस्‍य अभी भी लापता हैं. लापता लोगों में सिंगर की पत्नी भी शामिल है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों की संख्या 168 पहुंच गई है, जबकि 745 घायल हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र पंडेग्लैंग है. इंडोनेशिया के जावा के दक्षिणी छोर और दक्षिणी सुमात्रा के तटों पर आई सुनामी की लहरों से कई इमारते भी जमींदोज हो गई.