एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर वायरल हो रही है, ये पोस्ट इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) लिमिटेड द्वारा सर्विस मैनेजर की पोस्ट का अपॉइंटमेंट लेटर है. इस लेटर पर 24 अगस्त 2020 की तारीख लिखी हुई है. इस लेटर पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का लोगो भी है. इस फर्जी दावे की जांच जब पीआईबी ने की तो इसका सच सामने आया. प्रेस सूचना ब्यूरो ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा ऐसा कोई भी अपॉइंटमेंट लेटर इश्यू नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह लेटर फेक है. उन्होंने कहा कि जॉब ओपनिंग के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें. यह भी पढ़ें: Fact Check: नौकरियों में कटौती के साथ भारतीय रेलवे का पूरी तरह से किया जाएगा निजीकरण? PIB से जानें इस वायरल खबर की सच्चाई
फर्जी खबरें वायरल होने के मामले लॉकडाउन की वजह से बढ़ते ही जा रहे हैं और जनता घर बैठे बिना तथ्य जानें इन पर विश्वास कर लेती है और उन पर रिएक्शन भी देती है. ऐसा करने से पहले जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं और खबर की प्रमाणिकता जांच लें. यह भी पढ़ें: Fact Check: इन्डियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च नई दिल्ली के नाम पर ये खबर हो रही है वायरल, जानें इसकी सच्चाई
देखें ट्वीट:
A letter of appointment issued by Indian Oil Corporation Limited for the position of service manager. #PIBFactCheck: This letter is #Fake. @IndianOilcl has not issued this appointment letter. Please check IndianOil’s official website for job openings: https://t.co/cUm17liUGX pic.twitter.com/9ZIgGb4a9G
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 7, 2020
कोरोनोवायरस महामारी के बीच, फेक फेक न्यूज तेजी से जंगल में आग की तरह फैल रही है, जिससे लोग काफी परेशान है. लोग इन खबरों को सच भी मान लेते हैं. डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर वायरल हो रही फ़र्ज़ी खबरों के तथ्य की जांच करके सरकार ने फर्जी खबरों के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए कई पहल की हैं. फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए, सरकार ने लोगों से इस तरह की गलत सूचना पर विश्वास न करने का आग्रह किया है.