जंगल में मौजूद लोगों को नजरअंदाज कर जब टाइगर अपनी धुन में करता रहा सैर, सोशल मीडिया पर Video हुआ Viral
टाइगर (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: जंगल में वैसे तो कई जानवर रहते हैं, लेकिन बाघ (Tiger) का रूतबा जंगल (Forest) में बाकी जानवरों से काफी अलग है, तभी तो बाघ से जंगल के अन्य जानवर (Wild Animals) भी डरते हैं. अगर बाघ के चंगुल में कोई जानवर या इंसान फंस जाए तो वो उस पर जरा सा भी रहम नहीं दिखाते हैं. ऐसे में जानवर तो क्या इंसान भी यही कामना करते हैं कि उनका सामना कभी किसी बाघ से न हो. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जंगल में सैर पर निकले बाघ के सामने कुछ लोग दिखाई देते हैं, लेकिन बाघ आक्रामक होने के बजाय उन्हें नजरअंदाज करके आगे बढ़ जाता है. वो वहां मौजूद लोगों को अनदेखा कर अपनी ही धुन में आगे बढ़ता जाता है.

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी मधु मिश्रा ने शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- जिसने भी टाइगर को जंगल में देखा है, वह इस बात से सहमत होगा कि ये अनुभव नर्क के समान है. ऐसा ही अद्भुत नजारा ताडोबा से… बैकग्राउंड से आ रही सांभर हिरण की आवाज को मिस न करें. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 17.1K व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही इसे 143 लोगों ने रीट्वीट और 1,203 लोगों ने लाइक किया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: इंसानी बस्ती के करीब आकर दहाड़ने लगा बाघ, सुंदरबन से वायरल हुआ हैरान करने वाला वीडियो

देखें वीडियो-

करीब 18 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ यानी टाइगर जंगल में सैर पर निकला है. इस दौरान वो सड़क पार करता हुआ दिखाई दे रहा है. वो धीरे-धीरे अपनी धुन में चलता हुआ सड़क पार करता है, तभी वहां पर एक गाड़ी खड़ी होती है और कुछ लोग बैठकर बाघ को देख रहे होते हैं. इतना ही नहीं वो बाघ का वीडियो बनाने लगते हैं, लेकिन बाघ है कि उन लोगों को नजरअंदाज कर देता है और सड़क पार करके दूसरी तरफ जंगल में चला जाता है.