Viral Video: जंगली जानवरों (Wild Animals) के हैरतअंगेज वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. बाघ, शेर और तेंदुए जैसे खूंखार जानवरों से जंगल के अन्य जानवर खौफ खाते हैं. कई बार जंगल के ये खूंखार जानवर इंसानी बस्ती तक पहुंच आते हैं और वहां आकर अपना आतंक फैलाने की कोशिश करते हैं. इसी कड़ी में सुंदरबन (Sundeban) से बाघ (Tiger) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो इंसानी बस्ती के करीब आकर ऐसी दहाड़ लगाता है कि उसकी दहाड़ सुनकर लोगों के होश उड़ जाते हैं. हैरान करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो को देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.
इस हैरान करने वाले वीडियो को फोटोग्राफर Soumyajit Nandy ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और इसे सात सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह नजारा वाकई डराने वाला है, यहां रहने वालों को सलाम, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- शुक्र है कि वहां एक फेंस थी. यह भी पढ़ें: Viral Video: शिकार करने के इरादे से टाइगर ने किया भालू पर अटैक, लेकिन हुआ कुछ ऐसा… वायरल वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ इंसानी बस्ती के बेहद करीब आ जाता है और वहां मौजूद लोगों पर हमला करने की कोशिश करता है. बाघ फेंस गेट की उस तरफ से जोर-जोर से दहाड़ता है. उसकी दहाड़ सुन वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हालांकि लोग बिना डरे बाघ को वहां से भगाने की कोशिश करते हैं और शिकारी बाघ को वापस लौटना पड़ता है. सुंदरबन से सामने आया यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.