Viral Video: जंगल (Forest) में अपने वर्चस्व को बनाए रखने के लिए अक्सर जानवरों (Animals) के बीच लड़ाई होना आम बात है. सोशल मीडिया पर भी जानवरों की लड़ाई (Animals Fight) के रोमांचक वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. एक जानवर दूसरे जानवर के साथ न सिर्फ लड़ाई करते हैं, बल्कि उसका शिकार करके अपना पेट भरते हैं. बात करें बाघ (Tiger) की तो आपने बाघ को कई जानवरों का शिकार करते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी उसे भालू (Bear) पर हमला करते देखा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक बाघ और भालू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ शिकार करने के इरादे से भालू पर हमला कर देता है, लेकिन उसका दांव उल्टा पड़ जाता है और उसे अपनी जान बचाने के लिए उल्टे पांव दौड़ना पड़ता है.
भारतीय वनसेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- भालू ने शरारत को गंभीरता से ले लिया. इस वीडियो को अब तक 16.6K व्यूज मिले हैं, जबकि इसे 223 लोगों ने रीट्वीट और 1,788 लोगों ने लाइक किया है. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं. यह भी पढ़ें: जब बाघ को खदेड़ने के लिए भालू ने दूर तक किया उसका पीछा, Viral Video में देखें आखिर में क्या हुआ?
देखें वीडियो-
Bear takes the prank seriously.
Via Channa Prakash pic.twitter.com/oA4U0a7RGk
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) August 19, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भालू अपने लिए खाना ढूंढ रहा है, तभी उस पर एक बाघ की नजर पड़ जाती है. भालू को देखते ही बाघ उसका शिकार करने का मन बना लेता है और दबे पांव वो भालू के पास आता है. भालू के पीछे आकर वो उसपर अटैक करने के लिए उछलता ही है कि भालू उसके सामने मुड़ता है और डटकर उसका मुकाबला करने लगता है. भालू के आक्रोश को देखकर बाघ डर जाता है और शिकार करना तो दूर, भालू से अपनी जान बचाने के लिए उल्टे पांव दौड़ लगाने लगता है.