Man Falls Into Underground Water Tank: हैदराबाद के एक हॉस्टल में बनी पानी की टंकी में गिरने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक को पहचान शेख अकमल के रूप में हुई है, जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था. शेख अकमल खाने का कुछ सामान लाने दुकान गया था. वहां से लौटते वक्त टंकी का ढक्कन खुला होने के कारण वह इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया.
वहीं, इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस लापरवाही को लेकर मकान मालिक और हॉस्टल में रह रहे लोगों को को कोस रहे हैं.
ये भी पढ़ें: TV पर लू की खबर सुनाते वक्त गर्मी से बेहोश हो गई न्यूज एंकर, इस चैनल का लाइव वीडियो वायरल
हॉस्टल में बनी पानी की टंकी में गिरने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत
Caught On Camera: Hyderabad Man Falls Into Underground Water Tank, Dies
READ MORE- https://t.co/lSQ6Nlr3XF#ViralVideo #Hyderabad #Viral pic.twitter.com/QS6X3YOBgc
— TIMES NOW (@TimesNow) April 23, 2024
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक हाथ में कुछ सामन लेकर हास्टल में घुसता है. वह जैसे ही गेट से कुछ कदम बढ़ता है, अचानक से खुले हुए पानी की टंकी में गिर जाता है. कुछ सेंकेड बाद एक घर में से एक आदमी, एक महिला और दो बच्चे निकलते हैं. वह लोग उसे बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन टंकी के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आती है.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पानी की टंकी से बाहर निकालती है. तब पता चलता है कि युवक की मौत हो गई है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.