बोटिंग के दौरान शख्स को निगल गई हंपबैक व्हेल, फिर जो हुआ... नजारा देख आंखों पर नहीं होगा यकीन (Watch Viral Video)
शख्स को निगल गई हंपबैक व्हेल (Photo Credits: X)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वैसे तो आए दिन कई ऐसे वीडियोज वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देख आंखों पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल होता है. इस बीच एक दिल दहला देने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हंपबैक व्हेल (Humpback Whale) पानी में बोटिंग कर रहे शख्स को निगलती नजर आ रही है, लेकिन उसके आगे जो होता है, उसे देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. वीडियो में चिली के पेटागोनिया के एड्रियन सिमांकास पानी में बोटिंग कर रहे थे, तभी एक हंपबैक व्हेल तेजी से उनकी तरफ आती है और उन्हें निगल जाती है, यह पूरा वाकया कैमरे में कैद कर लिया गया, जो अब सुर्खियां बटोर रहा है.

चिली के बाहिया एल एगुइला से यह हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां 24 वर्षीय एड्रियन सिमांकास बोटिंग कर रहे थे, तभी एक विशालकाय हंपबैक व्हेल पास आती है और उसे निगल जाती है, लेकिन वो चमत्कारिक ढंग से बाहर निकल जाता है. घटना शनिवार को चिली के स्ट्रेट ऑफ मैगलन के पास सैन इसिड्रो लाइटहाउस के करीब हुई. यह भी पढ़ें: Viral Video: समुद्र में शूट कर रहे थे पिता, अचानक व्हेल मछली ने बेटे को ज़िंदा निगल लिया, कुछ देर बाद हुआ कुछ ऐसा की देखकर नहीं होगा यकीन

शख्स को निगल गई हंपबैक व्हेल

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि व्हेल द्वारा निगले जाने से एड्रियन कुछ सेकेंड के लिए पानी में डूब गए, लेकिन उन्हें जल्द ही महसूस हुआ कि उनकी लाइफ जैकेट उन्हें ऊपर की तरफ खींच रही है, फिर वो कुछ ही पलों में सतह पर आ गए. किसी तरह से वो सुरक्षित किनारे तक पहुंचने में कामयाब रहे और तब जाकर उन्होंने राहत की सांस ली.