PM Modi Announces Rs 20 Lakh Crore Economic Package: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के तीसरे चरण (Lockdown 3.0) के बीच मंगलवार रात देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग के लिए 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' के तहत 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया. पीएम मोदी के ऐलान के बाद ही सोशल मीडिया पर एक सवाल छा गया कि 20 लाख करोड़ (20 Lakh Crore) में कितने जीरो होते हैं. सोशल मीडिया पर 20 लाख करोड़ में जीरो की संख्या को लेकर लोग मजे लेने लगे.
20 लाख करोड़ में जीरो की संख्या पर कई मीम्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस सवाल का जवाब है 13 जीरो. 'लाख करोड़' में कुल 12 जीरो लगते हैं. 20 में एक जीरो पहले से हैं इसलिए 20 लाख करोड़ में जीरो की कुल संख्या 13 है. यह भी पढ़ें- कोरोना संकट: पीएम मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान, कहा- लोकल के लिए वोकल बनें देश की जनता.
12 शून्य जोड़ने के बाद, राशि को ट्रिलियन भी कहा जाता है. इसलिए, 20 लाख करोड़ रुपये की राशि संख्यात्मक रूप से 200,00,00,00,00,000 रुपये के रूप में लिखी जा सकती है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, इसे 20 ट्रिलियन रुपये के रूपये कहा जाएगा.
जीरो का सवाल-
20 lakh crore me kitne zero hote hain?
CBSE exam question for 5 marks.
— Krishna (@Atheist_Krishna) May 12, 2020
आखिर कितने जीरो हैं-
20 lakh crore me kitne zero hote hain?
— Nikunj Patel 🇮🇳 (@Nikjas) May 12, 2020
पाकिस्तान मानने को तैयार ही नहीं-
20 lakh crores me kitne zero?
I think 13...
— SudhirSpeaks...🇮🇳 (@Sudhir2u) May 12, 2020
UPSC का सवाल-
Upsc me next question yhi hai 20 lakh crore me zero btao 😆
— X Æ (singl)A-12(.0) (@SinglaIsSingle) May 12, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच राष्ट्र के नाम संबोधन में 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' का ऐलान करते हुए कहा कि सरकार इसके लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज ला रही है. ये ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है. पीएम मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बुधवार से अगले कुछ दिनों तक इस आर्थिक पैकेज की विस्तृत जानकारी देंगी.
पीएम ने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये का एक पैकेज 2020 में देश की विकास यात्रा को आत्मनिर्भर भारत अभियान को नई गति देगा. ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटिर उद्योग, लघु उद्योग और मंझोले उद्योग के लिए हैं, जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है.