पंजाब के कपूरथला इलाके में डॉक्टर्स के लापरवाही की हैरान कर देनेवाली घटना सामने आई है. लोगों की जान बचाने वाले डॉक्टर एक महिला की जान लेने वाले थे. डॉक्टर्स की इस लापरवाही के बाद से लोगों का उन पर से विश्वास उठ जाएगा. कपूरथला के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने एक 65 वर्षीय बूढ़ी महिला को मृत घोषित कर दिया और उन्हें फ्रीजर में रखवा दिया. महिला जिंदा है इस बात का पता तब चला जब परिजनों को याद आया कि मृतक महिला के गले में सोने की चेन है और वो चेन निकालने वहां पहुंचे. जब वो चेन निकालने लगे तब उन्होंने देखा कि महिला की सांसें चल रही हैं. परिजनों ने महिला को फ्रीजर से बाहर निकाला और उन्हें पानी पिलाया.
डॉक्टर ने महिला की आंखों पर से पट्टी हटाई, आंखों पर पानी छिड़कने के बाद परिजन महिला को घर ले गए. घर ले जाने के बाद महिला की हालत बहुत खराब हो गई जहां 15 मई को उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस को अब तक इस बारे में कुछ भी पता नहीं है. जबकि ये मामला पूरे पंजाब में चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: गुजरात: डॉक्टर ने शराब पीकर कराई डिलिवरी, मां और बच्चे की मौत, मचा बवाल
डॉक्टर्स का इलाज के दौरान लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं. आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही पुणे के पिपरी-चिंचवड में एक महिला की दांत उखाड़ने के बाद ज्यादा खून बह जाने से मौत हो गई. महिला की मौत के बाद अस्पताल के डॉक्टर्स फरार चल रहे हैं.