गुजरात: डॉक्टर ने शराब पीकर कराई डिलिवरी, मां और बच्‍चे की मौत, मचा बवाल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo)

डॉक्टर को हमारे समाज में भगवान का दर्जा दिया गया है, क्योंकि भगवान के बाद वही एक ऐसा शख्स है, जो किसी को मौत के मुंह में जाने से बचा सकता है. लेकिन अगर यह डॉक्टर राक्षस बन जाए और जान बचाने के बदले मौत का कारण बन जाए तो क्या होगा. एक ऐसा ही चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक डॉक्टर ने शराब के नशे में (Drunkard) डिलीवरी करा दी. जिसके बाद मां और बच्चा दोनों की मौत हो गई. यह घटना उस राज्य की है जहां पर शराब पर बैन लगा हुआ है.

न्यूज़ 18 की खबर के मुताबिक, मामला गुजरात (Gujarat) के बोटाद (Botad) का है. जहां पर एक डॉक्‍टर की लापरवाही मां-बेटे के मौत का कारण बन गई. इस डॉक्टर ने नशे की हालत में गर्भवती महिला (pregnant woman ) की डिलीवरी करा दी. जिसके बाद दोनों की मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया. वहीं जब घटना स्थल पर पुलिस पहुंची तो उन्होंने डॉक्टर की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की और उसके नशे की पुष्टि हो गई.

यह भी पढ़ें:- इंसानियत हुई शर्मसार, शराब के नशे में धुत भाई ने बहन को बनाया हवस का शिकार

फिलहाल इस घटना से डॉक्टर की लापरवाही तो सामने आ गई और उसे सजा भी मिलेगी. लेकिन उस परिवार के लिए जीवन भर के यह एक ऐसा जख्म बन गया है जो शायद ही भरेगा. क्योंकि इस परिवार में किसी ने अपनी पत्नी, बेटी, पोता को खो दिया है. वहीं यह सवाल भी उठता है कि गुजरात में शराब बैन के बाद कैसे डॉक्टर ने शराब पी.