शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सड़क के आवारा कुत्तों (Stray Dogs) को आसरा मिल सके, इसके लिए शिमला नगर निगम (Shimla Municipal Corporation) ने इन कुत्तों को गोद लेने वालों के लिए कई तरह की सुविधाएं देने का ऐलान किया है. शिमला नगर निगम शहर ने आवारा कुत्तों को अपनाने वाले लोगों को कई तरह के ऑफर देने की पेशकश की है. शिमला नगर निगम के आयुक्त पंकज राय (Shimla Municipal Corporation Commissioner Pankaj Rai) ने इसकी जानकारी दी है. उनका कहना है कि जो भी व्यक्ति आवारा कुत्तों को गोद लेगा, उसे हम निशुल्क पार्किंग स्लॉट, वार्षिक कचरा शुल्क से छूट, मुफ्त टीकाकारण जैसी सुविधाएं देने की पेशकश कर रहे हैं.
शिमला के नगर निगम आयुक्त पंकज राज ने कहा कि आवारा कुत्तों को गोद लेने वाली दो योजनाएं हैं. पहला व्यक्तिगत और दूसरी योजना सामुहिक गोद लेने की है. उन्होंने बताया कि इन ऑफर्स का ऐलान करने के बाद अब तक व्यक्तिगत गोद लेने की योजना के तहत करीब 33 आवारा कुत्तों को अपनाया गया है.
शिमला नगर निगम का ऐलान
Shimla Municipal Corporation Commissioner: There are 2 schemes-individual adoption&community adoption. Under individual adoption 33 dogs have been adopted so far. We'll also sign agreement with adopters. Even in case of individual adoption,consent of family is important. (07.12) https://t.co/zpIrmvVWyb pic.twitter.com/nzbs66UYZ3
— ANI (@ANI) December 8, 2019
यह भी पढ़ें: दार्जिलिंग: महिला के लिए मसीहा बना पालतू कुत्ता, तेंदुए ने किया हमला तो इस वफादार जानवर ने बचाई उसकी जान
गौरतलब है कि जो लोग आवारा कुत्तों को गोद लेने के इच्छुक हैं उन्हें ये सारी सुविधाएं दी जाएंगी और उन्हें नगर निगम के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करना होगा, क्योंकि इसके लिए परिवार की सहमति भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत गोद लेने के मामले में परिवार की सहमति महत्वपूर्ण है. इन मुफ्त सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए लोग आगे आ रहे हैं और आवारा कुत्तों को अपना रहे हैं.