Fact Check: क्या पीएम मोदी ने सभी Aadhar Card धारकों को Free Bike देने की घोषणा की है? वायरल दावा निकला फर्जी, AI जनरेटेड है VIDEO

Free Bike Scheme Fact Check: सोशल मीडिया पर फर्जी योजनाओं से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश के हर आधार कार्ड धारक को मुफ्त मोटरसाइकिल देने की एक नई सरकारी स्कीम लॉन्च की है. वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी एक मंच से यह घोषणा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हजारों लोग इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर शेयर कर रहे हैं.

कई यूजर्स सरकारी अकाउंट्स को टैग करके योजना और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी मांग रहे हैं. हालांकि, अब इस वायरल वीडियो (Viral VIdeo) के पीछे की सच्चाई सामने आ गई है.

ये भी पढें: Fact Check: क्या सच में ‘Flying Modi’ गेम ने Zoho App को पछाड़ दिया? जानिए वायरल दावे की असली सच्चाई

फ्री बाइक योजना का दावा निकला फर्जी

वीडियो फर्जी और AI जनरेटेड है

प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट-चेक रिपोर्ट ने स्पष्ट किया है कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी और AI द्वारा (AI Generated Videos) बनाया गया है. PIB के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है और आधार कार्ड (Aadhar card) धारकों को मुफ्त मोटरसाइकिल देने वाली कोई सरकारी योजना नहीं है.

PIB ने बताया कि वायरल वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके बनाया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे और आवाज को डिजिटल रूप से एडिट करके इसे असली भाषण जैसा बनाया गया था. दरअसल, मूल वीडियो की जगह एक झूठा दावा पेश किया गया जिसका उद्देश्य लोगों को गुमराह करना था.

लुभावने दावों या वायरल वीडियो की पुष्टि करें

सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे लुभावने दावों या वायरल वीडियो पर बिना पुष्टि किए भरोसा न करें. किसी भी सरकारी योजना या लाभ की जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट या सत्यापित स्रोतों से ही प्राप्त की जानी चाहिए. केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की सटीक और अपडेट जानकारी के लिए, नागरिक https://www.myscheme.gov.in पर जा सकते हैं.

पीआईबी ने यह भी कहा कि अगर किसी को ऐसे फर्जी वीडियो या भ्रामक जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पीआईबी फैक्ट चेक को इसकी सूचना दे सकते हैं. नागरिक व्हाट्सएप के माध्यम से +91 8799711259 पर या factcheck@pib.gov.in पर ईमेल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं.