सोफे पर रखी थी बंदूक, खेल-खेल में 3 साल की बच्ची ने खुद को मार ली गोली, फिर जो हुआ...(Watch Viral Video)
बच्ची ने खेल-खेल में खुद को मारी गोली (Photo Credits: X)

Viral Video: बच्चे (Kids) काफी शरारती होते हैं जो अपनी उटपटांग हरकतों से न सिर्फ अपने माता-पिता को परेशान करते हैं, बल्कि कभी-कभी खुद को भी खतरे में डाल लेते हैं. यही वजह है कि बच्चों की देखभाल के दौरान उनके माता-पिता (Parents) को काफी सतर्क रहना पड़ता है. घर में बच्चों की पहुंच से कई चीजों को छुपाकर रखना पड़ता है, ताकि उन्हें किसी तरह से नुकसान न हो सके, बावजूद इसके बच्चे कई बार खेल-खेल में खुद के साथ-साथ पूरे परिवार को मुसीबत में डाल देते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सोफे पर बंदूक (Gun) देखकर खेल-खेल में बच्ची खुद को गोली मार लेती है.

फ्लोरिडा से इस घटना का चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्ची खेलते-खेलते सोफे के पास चली जाती है और वहां रखी बंदूक को उठा लेती है, तभी उससे गोली चल जाती है और बच्ची चीखने लगती है. गोली की आवाज सुनते ही एक शख्स उसके पास जाता है और बच्ची को संभालने की कोशिश करता है, फिर घर के बाकी लोगों को आवाज लगाता है. यह भी पढ़ें: सड़क पार करते समय करंट की चपेट में आई बच्ची, राहगीर ने हिम्मत दिखाते हुए बचाई उसकी जान (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

बताया जा रहा है कि बच्ची की हालत बिगड़ती देख उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके हाथ में लगी गोली को निकालने के लिए सर्जरी की गई. रिपोर्ट्स की मानें तो उसकी हालत अब स्थिर है. द सन की रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची के बगल में खड़े शख्स को पुलिस ने बंदूक को लापरवाही से रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में बांड पर उसे जमानत मिल गई.