Viral Video: एक तरफ जहां कई लोग इंसानियत के धर्म को भूलते जा रहे हैं तो वहीं इस दुनिया में ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो ना सिर्फ इंसानियत (Humanity) का धर्म निभाते हैं, बल्कि मानवता का उदाहरण भी पेश करते हैं. कभी-कभी ऐसे लोग खुद को जोखिम में डालकर दूसरों की मदद करने से भी पीछे नहीं हटते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर मानवता की मिसाल पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सड़क पार करते समय एक मासूम बच्ची करंट की चपेट में आकर तड़पने लगती है, तभी वहां से गुजर रहा एक शख्स हिम्मत दिखाकर उसकी जान बचाता है. उसकी मदद से बच्ची मौत को चकमा देकर वापस लौट आती है.
इस वीडियो को @princysahujst7 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- देखें वायरल वीडियो, पानी में दौड़ा करंट, चपेट में आई बच्ची के लिए राहगीर बना मसीहा, उसकी सूझबूझ से बची जान... इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ लोग इसे मौत के दावत को आंख दिखाकर वापस आना बता रहे हैं तो कई लोगों ने बच्ची की जान बचाने वाली राहगीर की तारीफ की है. यह भी पढ़ें: Delhi: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में हादसा, करंट लगने से महिला की मौत
देखें वीडियो-
Watch Viral Video: पानी में दौड़ा करंट, चपेट में आये बच्चे के लिए एक राहगीर बना मसीहा, सूझबूझ से बचाई जान#ViralVideos pic.twitter.com/qKifRFpUYp
— princy sahu (@princysahujst7) September 27, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की सड़क पार करते समय करंट की चपेट में आ जाती है. वो सड़क पर गिरकर छटपटाने लगती है, तभी वहां मौजूद कुछ लोग उसकी मदद करते हैं. पहले कपड़े की मदद से उसे बचाने की कोशिश की जाती है, फिर वो राहगीर एक लकड़ी उस बच्ची को पकड़ाते हुए उसे खींचते हैं और तमाम कोशिशों के बाद आखिरकार लड़की की जान बच जाती है. ये वीडियो कहां का है, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.