Rhino Viral Video: अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर लोग थोड़ा चिल करने के लिए पूल पार्टी करते हैं. दोस्तों और परिवार वालों के साथ लोग अक्सर किसी रिसोर्ट या समंदर किनारे मौज-मस्ती करते हैं, लेकिन क्या इंसानों की तरह जानवर भी पूल पार्टी करते हैं. अगर आपने अब तक जानवरों (Animals) को पूल पार्टी (Pool Party) करते हुए नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर गैंडों (Rhinos) के समूह का एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कुछ गैंडे मिलकर तालाब के किनारे मजे से पूल पार्टी करते हुए दिख रहे हैं. इन जानवरों का राजसी अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है और इसे बार-बार देखा जा रहा है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण कासवान ने एक्स पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- गैंडों का क्रैश; गैंडों के समूह को यही कहा जाता है. वे संभोग या नवजात शिशु को छोड़कर अकेले रहते हैं. यहां गैंडों का पूल पार्टी का आनंद लेते हुए एक असाधारण वीडियो है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 41.5k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Rhino Attack VIDEO: जंगल घूमने आए लोगों पर गैंडों का हमला, भागते समय पलटी जीप, 7 पर्यटक घायल
देखें वीडियो-
A crash of rhinos; this is what a group of rhino is called as. They live solitary, except during mating or new born. Here an exceptional video of rhinos enjoying a pool party. pic.twitter.com/rT0IGVdaOp
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) November 1, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी से भरे तालाब में गैंडों का एक समूह मौज-मस्ती करता हुआ नजर आ रहा है. गैंडों के समूह को क्रैश के नाम से जाना जाता है. बताया जाता है कि ये राजसी जानवर एकांत प्रवृत्ति के होते हैं, जो आमतौर पर संभोग के दौरान या अपने बच्चों की देखभाल के अलावा स्वतंत्र रुप से रहते हैं. यह वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है.