Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में कब क्या देखने को मिल जाए, यह कहना काफी मुश्किल लगता है. खासकर जंगली जानवरों, पशु-पक्षियों से जुड़े वीडियो अक्सर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं. ऐसे वीडियो देखकर लोगों को जहां हैरान होती है तो वहीं कुछ वीडियो इतने मजेदार भी होते हैं, जिन्हें देखकर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. इसी कड़ी में मेंढकों (Frog) के एक समूह का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मेंढकों (Frogs) का एक समूह बड़ी ही उत्सुकता के साथ मोबाइल फोन पर अपना वीडियो देखता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, किसी शख्स ने उन्हीं का एक वीडियो शूट कर लिया और उन्हें दिखाने लगा, जिसे ये मेंढक काफी उत्सुकता के साथ देखते नजर आए.
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कोई तंग मत करो, ये 21वीं सदी है. वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: Viral video: तंजानिया में सड़क के बीच में तीन शेरों ने की सफारी के दौरान ट्रैफिक जाम, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
Do not disturb please 😢😢
21st century #Frogs #Addicted to #TECH 😄😄😄@ParveenKaswan @susantananda3 @SudhaRamenIFS @ReallySwara @RajivMakhni @GoI_MeitY pic.twitter.com/A6aDRuzpt3
— Rupin Sharma (@rupin1992) May 6, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब छह मेंढकों का एक समूह किसी स्थान पर आराम से बैठा है. किसी शख्स ने इन मेंढकों के एक वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर लिया और उन्हें दिखाने लगा. एक जगह पर बैठे मेंढकों का यह समूह बड़े ही आराम से अपना वीडियो मोबाइळ फोन में देख रहा है. जब शख्स अपने मोबाइल फोन को वापस लेने की कोशिश करता है तो मेंढकों का समूह उस पर हमला कर देता है.