दिल्ली मेट्रो में लड़कों के ग्रुप ने अपने सुरों से बांधा समा, गाने का लुत्फ उठाते दिखे यात्री (Watch Viral Video)
दिल्ली मेट्रो में गाना गाते युवक (Photo Credits: Instagram)

Delhi Metro Viral Video: राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो ट्रेन (Delhi Metro Train) में रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं. बीते काफी समय से दिल्ली मेट्रो काफी सुर्खियों में भी रहा है. कभी लड़ाई-झगड़े, कभी रोमांस, कभी डांस तो कभी अश्लील हरकतों को लेकर दिल्ली मेट्रो खासा चर्चा में रहा है. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) रील बनाने वालों का अड्डा भी बन चुका है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर दिल्ली मेट्रो से एक अलग ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो खासा सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे चार लड़कों के एक ग्रुप ने अपने सुरों से ऐसा समा बांध दिया कि सफर करने वाले सभी यात्री भी उनके गाने का लुत्फ उठात दिखे.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर arjun_bhowmick नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- मांगा जो मेरा है, जाता क्या तेरा है... दिल्ली मेट्रो सिंगिंग रिएक्शन. इस वीडियो को बार-बार देखने के अलावा लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- वो बोल-बोलकर थक जाते हैं कि मेट्रो में म्यूजिक न बजाएं, दूसरे ने लिखा है- इससे बाकी यात्रियों को समस्या हो सकती है.

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun Bhowmick (@arjun_bhowmick)

दिल्ली मेट्रो से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कों की एक टोली ने कोच को स्टेज की तरह बना दिया है और अपनी परफॉर्मेंस से ऐसा माहौल बना दिया कि हर कोई उसमें खो गया. इस ग्रुप के एक युवक के हाथ में गिटार है और एक युवक सैफ अली खान की फिल्म 'लव आज कल' का हिट सॉन्ग 'आज दिन चढ़ेया' गाने लगता है. जैसे ही वो मांगा जो मेरा है जाता क्या तेरा है... गाता है पूरा माहौल संगीतमय हो जाता है और सभी यात्री बड़े ही ध्यान से गाना सुनने लगते हैं, जबकि कुछ लोग इस लम्हे को कैमरे में कैद करने लगते हैं.