Google ने स्पेशल डूडल बनाकर कोरोना काल में जान की बाजी लगा रहे वॉरियर्स को कहा धन्यवाद
गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 2.88 करोड़ की संख्या पार कर गई है, जबकि इससे हुई मौतों की संख्या 9.22 लाख से अधिक हो गई हैं. इस बीच गूगल (Google) ने मंगलवार को दूसरी बार कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए एक डूडल साझा किया है. यह गूगल डूडल कोरोना वायरस महामारी का सीधे तौर पर मुकाबला कर रहे लोगों को समर्पित किया गया है. Teachers’ Day 2020 Google Doodle: गूगल सेलिब्रेट कर रहा है टीचर्स डे, कोरोना काल में शिक्षकों के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए बनाया खास डूडल

गूगल डूडल में गूगल के दो 'O' को एनीमेशन के जरिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के कठिन समय में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जीवित रहने के लिए जरुरी सेवाओं को जारी रखने के लिए कोरोना हेल्पर्स का धन्यवाद किया गया है. डूडल में एक फायरब्रिगेड कर्मी, एक पुलिस अधिकारी, डॉक्टरों और नर्सों, नौकरशाहों, वकीलों, किसानों, सफाईकर्मियों, शेफ और सार्वजनिक परिवहन कर्मियों को धन्यवाद करने के लिए दर्शाया गया है.

Google डूडल ने अपने थैंक यू नोट में कोरोनो वायरस हेल्पर्स को सराहा है. बयान में गूगल ने कहा "जैसा कि कोविड-19 दुनियाभर के समुदायों को प्रभावित करता है, लोग अब एक दूसरे की मदद के लिए एक साथ आगे आ रहे है. हम उन जैसो की पहचान दुनिया के सामने रखने के लिए और सम्मानित करने के लिए एक डूडल श्रृंखला शुरू कर रहे हैं. आज हम सभी कोरोनो वायरस सहायकों का धन्यवाद करते है." इससे पहले कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने के लिए गूगल ने अप्रैल महीने में खास डूडल तैयार किया था.