एक ग्राम की गोल्डफिश के पेट में हो गया था ट्यूमर, मालिक ने कराई मछली की सर्जरी, देखें तस्वीरें
एक ग्राम गोल्डफिश की हुई सर्जरी, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

मौली नाम की गोल्डफिश को इमरजेंसी ऑपरेशन के लिए पशु चिकित्सक के पास ले जाया गया और ये अब तक की सबसे छोटी रोगी थी. यह ऑपरेशन मुश्किल नहीं था और न ही इसमें मछली के मालिक के ज्यादा पैसे गए. मछली को पशु चिकित्सक के पास लाया गया क्योंकि उसके मालिक ने उसके पेट पर एक बड़ी गांठ देखी. छोटी सी मछली पर से ब्रिस्टल हाईस्कॉफ़्ट वेट्स ने एक ट्यूमर निकाला. सर्जरी के लिए मौली को डॉक्टर वेट्स ने ही तैयार किया था. प्रारंभिक जांच में मौली का वजन वेइंग स्केल पर बड़ी ही मुश्किल रजिस्टर हुआ क्योंकि ये सिर्फ 1 ग्राम की थी. डॉक्टर ने मालिक को बताया कि, 'मछली के इलाज में £ 100 पैसे और सर्जरी में सिर्फ 40 मिनट ही लगेंगे. परमिशन के बाद वे ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी.

वेट्स ने प्रेस को बताया कि ऑपरेशन प्रोसीजर वास्तव में बहुत सिम्पल था, ऑपरेशन से पहले उन्होंने मोली को एनिस्थिसिया वाले पानी में डाल दिया. मछली के शांत होने के बाद उन्होंने उसे ऑपरेटिंग एरिया में रख दिया. मछली को लगातार गिला रखा गया, इसके गलफड़ों को एनेस्थेटिक्स का इंजेक्शन भी दिया गया था. उसके बाद बड़ी ही सावधानी, स्थिर हाथों से नसों के अंदर पेट से ट्यूमर को हटा दिया. ये सारा प्रोसेस 40 मिनट में किया गया था. ऑपरेशन के बाद मौली को जगाने के लिए उसे ताजे ऑक्सीजन युक्त पानी में डाल दिया गया था.

देखें तस्वीरें:

 यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे छोटी गाय, तस्वीरें देखकर हो जाएंगे हैरान

ऑपरेशन सफल था और डॉक्टर्स खुश थे कि मौली के मालिक समय रहते ही उसे उनके पास ले आए. नहीं तो ये मौली को गंभीर नुक्सान पहुंचा सकता था. एक ग्राम की मछली पर ऑपरेशन के लिए उसके मालिक ने पैसे खर्च किए इस बात का विश्वास किसी को भी नहीं हो रहा. लेकिन ये सच है, मछली के मालिक को उससे बहुत ज्यादा अटैचमेंट था और वे अपनी पालतू मछली को बचाकर बहुत खुश थे.