दुनिया की सबसे छोटी गाय, तस्वीरें देखकर हो जाएंगे हैरान
दुनिया की सबसे छोटी गाय (Photo Credit: Facebook)

दुनिया में सबसे छोटे और बौने इंसान के बारे में आपने देखा और सुना होगा. लेकिन क्या अपने दुनिया की सबसे छोटी गाय के बारे में सुना है? जी हां अमेरिका के मिसीसिपी में दुनिया की सबसे छोटी गाय देखी गर्इ है. जिसका वजन सिर्फ 4.5 किलो है जो एक पालतू बिल्ली के वजन के बराबर ही है. इस गाय के छोटे आकार और कम वजन से उसके मालिक भी हैरान है. वो उसे जांच कराने के लिए मिसीसिपी स्टेट यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ वेटनरी (Mississippi State University College of Veterinary) लेकर गए.

गाय के मालिक जब गाय को लेकर मेडिकल कॉलेज ट्रीटमेंट के लिए पहुंचे तो गाय को देखकर मेडिकल टीम भी हैरान रह गई, लेकिन इसके बाद टीम ने माना कि वजन कम होने के अलावा गाय पूरी तरह से स्वस्थ है. पूरी जांच पड़ताल के बाद डॉक्टरों ने खुलासा किया कि गाय का सिर्फ वजन सामान्य गायों की तुलना में बहुत कम है, लेकिन यह छोटी सी गाय पूरी तरह से स्वस्थ है.

यह भी पढ़ें : अजब-गजब: यकीन नहीं होगा लेकिन सच है, इस महिला ने एक साथ 8 बच्चों को दिया था जन्म

इस गाय को जैसे ही मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने सोशियल मीडिया पर शेयर की वैसे ही ये खबर वायरल हो गई. और लोग इसके दीवाने बन गए. मेडिकल टीम ने अपने फेसबुक पेज पर इस छोटी सी गाय की तस्वीर साझा करते हुए कमेंट किया कि उन्हें एक ऐसा केस मिला जिसने उनको भी पूरी तरह से हैरान कर दिया है. ये अनोखा मामला है क्योंकि आम तौर पर सामान्य गाय के मुकाबले इसका वजन लगभग 10 गुना कम है.

यह गाय #LilBill के साथ सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. सब इस गाय की क्यूटनेस के लोग दिवाने हो गए हैं.