Video: फतेहपुर के मदरी गांव में विशालकाय अजगर ने बकरी को जिंदा निगला, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी खबर, वीडियो आया सामने
Credit-(Twitter-X)

फतेहपुर, उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले के चांदपुरा थाना क्षेत्र के मदरी गांव में झाड़ियों में छुपे एक विशालकाय अजगर ने बकरी को जिंदा निगल लिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों के होश उड़ गए. इसमें बकरी की मौत हो गई. इस घटना की  जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया गया और जंगल में छोड़ दिया गया.

जानकारी के मुताबिक़ सुमित नाम का युवक तालाब के किनारे बकरियां चरा रहा था. इसी दौरान झाड़ियों में छुपे अजगर ने बकरी पर हमला करके उसे अपना निवाला बना लिया, ये देखकर सुमित ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर ग्रामीण इकठ्ठा हो गए और अजगर से बकरी को छुड़ाया. लेकिन तब तक बकरी की मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद ग्रामीण काफी डरे हुए है. ये भी पढ़े:Python Swallow Cow Video: आगरा में विशालकाय अजगर ने गाय को निगला, डरावना वीडियो वायरल

अजगर ने बकरी को जिंदा निगला 

बता दें की इससे पहले भी उत्तरप्रदेश में कई बार अजगर जैसे खूंखार प्राणियों को रेस्क्यू किया गया है. जंगल में इनकी तादाद काफी ज्यादा बढ़ जाने की वजह से ये खाने की तलाश में गांव तक पहुंच जाते है.गनीमत है की इस घटना में किसी ग्रामीण को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.