Bat Viral Pics: पेड़ों से उल्टा लटकने वाले चमगादड़ों (Bats) का आकार आमतौर पर पक्षियों जितना होता है, लेकिन क्या आपने कभी इंसानों के आकार वाला चमगादड़ (Bat) देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर घर के बाहर लटके हुए एक विशालकाय चमगादड़ (Giant Bat) की तस्वीरें वायरल (Viral Pics) हो रही हैं. इतने बड़े चमगादड़ को घर के बाहर लटके देख लोगों के होश फाख्ता हो रहे हैं. तस्वीरों में इंसानों जितने बड़े आकार वाला एक चमगादड़ आराम से घर के बाहर उल्टा लटककर सोता हुआ दिखाई दे रहा है. इस आकार वाले चमगादड़ न के बराबर ही देखने को मिलते हैं, इसलिए लोग काफी हैरान हो रहे हैं.
इस तस्वीर को @AlexJoestar622 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 236.9k लोगों ने लाइक और 59.2k लोगों ने रीट्वीट किया है. इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है- याद है जब मैंने आप सभी को फिलीपींस में मानव-आकार के चमगादड़ होने के बारे में बताया था. हां. मैं इसी के बारे में बात कर रहा था. यह भी पढ़ें: New Covid-Like Virus: चमगादड़ों में पाया गया कोविड जैसा वायरस, वैज्ञानिकों की चेतावनी- इंसानों को कर सकता है संक्रमित
देखें तस्वीरें-
Remember when I told y'all about the Philippines having human-sized bats? Yeah, this was what I was talking about pic.twitter.com/nTVIMzidbC
— hatdog² (@AlexJoestar622) June 24, 2020
इस पोस्ट में चमगादड़ की दो तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें एक घर के बाहर करीब साढ़े पांच फीट का बड़ा सा चमगादड़ उल्टा लटका हुआ नजर आ रहा है. इतने बड़े चमगादड़ को देखकर लोगों का दिमाग चकरा रहा है. आपको बता दें कि चमगादड़ एक शाकाहारी प्राणी होता है, जो फलों को खाकर जीवित रहता है. हालांकि इस तस्वीर को इससे पहले साल 2020 में ट्वीट किया गया था और अब एक बार फिर से यह सुर्खियां बटोर रहा है.