Lion Cubs Viral Video: अपनी तूफानी रफ्तार और शिकार करने के खूंखार अंदाज के लिए मशहूर शेर (Lion) को जंगल का राजा (King of Jungle) कहा जाता है. जंगल के राजा शेर के सामने जाने की हिम्मत किसी की नहीं होती है. इंसान तो इंसान जानवर भी इस खतरनाक शिकारी से दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं. शेर पलक झपकते ही किसी भी शिकार का काम तमाम कर देता है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो (Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला के साथ शेर के चार शावक लिपटकर सोते हुए नजर आ रहे हैं. ये नन्हे शेर महिला को अपनी मां समझकर उस पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @freyaaspinall नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और यूजर्स भी इसे देखने के बाद अपनी हैरानी जाहिर कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: रात के अंधेरे में घर की सीढ़ियों पर टहलता दिखा शेर, दिल दहला देने वाला वीडियो हुआ वायरल
महिला के साथ लिपटकर सोते दिखे नन्हे शेर
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला बिस्तर पर शेर के चार शावकों के साथ लेटी हुई है. नन्हे शेरों से घिरी यह महिला सोने का नाटक करती है. महिला का नाम फ्रेया एस्पनॉल बताया जा रहा है, जो कि एक वाइल्ड लाइफ स्पेशलिस्ट है और जानवरों को रेस्क्यू करने का काम करती है. बताया जा रहा है कि अपनी मां की मौत के बाद शेर के ये शावक गंभीर अवस्था में थे, जिन्हें रेस्क्यू करके महिला अपने साथ ले आई. महिला की मानें तो इन नन्हे शेरों को एक दिन उनके घर अफ्रीका भेजा जाएगा.