Social Media Star Squirrel ‘Peanut’: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक पालतू गिलहरी पीनट (Peanut) को जहर का इंजेक्शन देकर मार दिया गया. पीनट के केयरटेकर मार्क लोंगो का आरोप है कि न्यूयॉर्क पर्यावरण संरक्षण विभाग ने उनके प्रिय पालतू गिलहरी, पीनट को मार डाला. इस मासूम जीव को उनसे छीन लिया गया, जिसे उन्होंने बचपन से ही प्यार से पाला था. पीनट की की मां एक कार से टकरा गई थी. मार्क का दावा है कि उसने गिलहरी की वायरल लोकप्रियता का इस्तेमाल पशु अभयारण्यों के लिए धन जुटाने के लिए , किया था. लेकिन बिना किसी तलाशी वारंट के वन विभाग के अधिकारियों ने पीनट को कब्जे में लेकर उसकी जान ले ली.
पीनट ने अपने इंस्टाग्राम, टिक टॉक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर हजारों फॉलोवर्स को जोड़ा था. वह अपने केयर टेकर के साथ मस्ती करते हुए, होप्स के जरिए कूदते हुए, वफ़ल खाते हुए और छोटे-छोटे हैट पहनकर वीडियो में नजर आता था.
पर्यावरण संरक्षण विभाग ने 2 पालतू गिलहरी को जान से मार डाला
🚨JUST ANNOUNCED: New York democrats just raided Mark Longo's home for having a pet 'Peanut' the Squirrel and Fred the Raccoon that he rescued. They stole his animal and killed it.
Vote Trump! He will save the squirrels and Raccoons! #TrumpVance2024ToSaveAmerica pic.twitter.com/a0NP5xXeoN
— AJ Huber (@Huberton) November 2, 2024
'पीनट' की हत्या पर केयरटेकर ने जताया दुख
Mark Longo has just revealed that the New York Department of Environmental Conservation euthanized his cherished pet squirrel, Peanut. This innocent creature was taken from him, where he had lovingly raised it since it was a baby, after its mother got hit by a car.
Mark used… pic.twitter.com/C4K4mGq0S5
— Ian Miles Cheong (@stillgray) November 1, 2024
सोशल मीडिया स्टार था पालतू गिलहरी 'पीनट'
I feel so sorry for this guy. The government came and took his squirrel “Peanut”, which he’s owned for 7 years, and another pet raccoon and euthanized them both, for no apparent reason.
“Peanut” was the mascot for his animal non-profit and had a social media following of over a… pic.twitter.com/5EfoOKqelE
— 🇺🇸↪️aptain Ⓜ️organ🇺🇸 (@CaptainMorganTN) November 2, 2024
न्यूयॉर्क के पर्यावरण संरक्षण विभाग (DEC) और काउंट्री हेल्थ विभाग का कहना है कि एक व्यक्ति ने पीनट द्वारा काटे जाने की शिकायत की थी. इसके कारण पीनट और उसके एक अन्य साथी गिलहरी फ्रेड रैकून को रैबीज के परीक्षण के लिए euthanize किया गया है. क्योंकि वे इंसानों के साथ रह रहे थे, जिससे रैबीज का खतरा पैदा हो गया था.
वहीं, इस मामले ने सोशल मीडिया पर लोगों को गहरे दुख में डाल दिया है. नेटिजन्स ने पर्यावरण संरक्षण विभाग (DEC) और काउंट्री हेल्थ विभाग की इस कार्रवाई को अमानवीय करार दिया है.