Flying Peacock Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आपने मोर (Peacock) के कई वीडियो देखे होंगे, बेशक पंख फैलाकर नाचते हुए मोर (Dancing Peacock) का नजारा काफी मनमोहक होता है, लेकिन क्या आपने कभी मोर को उड़ते (Flying Peacock) हुए देखा है? जी हां, नाचते हुए मोर को तो आसानी से देखा जा सकता है, पर उड़ते हुए मोर को देखना काफी दुर्लभ माना जाता है. ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर मोर का एक वीडियो (Viral Video) तहलका मचा रहा है, जिसमें मोर उड़ता हुआ नजर आ रहा है. मोर को उड़ते हुए देखकर किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है, लेकिन यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है और लोग उड़ते हुए मोर को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं.
इस मनमोहक वीडियो को ट्विटर पर @buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कहीं देखा है मोर को उड़ते हुए? इंटरनेट पर तहलका मचा रहे इस वीडियो को अब तक 3.5M व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है-अनरियल, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- इसे वास्तविक जीवन में देखने की कल्पना करें, बिल्कुल धमाका... यह भी पढ़ें: White Peacock Viral Video: क्या आपने कभी सफेद मोर देखा है? इस दुर्लभ पक्षी की सुंदरता के कायल हो जाएंगे आप
देखें वीडियो-
Ever seen a flying peacock? pic.twitter.com/3W3Mafw0DH
— Buitengebieden (@buitengebieden) June 20, 2022
यूं तो मोर को जमीन पर चलते-फिरते देखा जाता है, लेकिन ऊंची उड़ान भरते मोर कम ही दिखाई देते हैं. दरअसल, भारी-भरकम शरीर होने की वजह से मोर लंबी उड़ान नहीं भर पाते हैं, लेकिन इस वीडियो में मोर ऊंचाई पर उड़ान भर रहा है, जिसे देखकर आंखों पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल लगता है. मोर के उड़ान भरने के दौरान उसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है. यह वीडियो लोगों को आश्चर्यचकित कर रहा है.