
Mumbai Local Train Fight: मुंबई की लोकल ट्रेन में आएं दिन मारपीट की घटनाएं सामने आती रही है. ऐसी ही एक मारपीट की घटना चर्चगेट से विरार जानेवाली लेडीज स्पेशल लोकल ट्रेन में दिखाई दी. इस दौरान महिलाओं के बीच इतनी ज्यादा मारपीट हुई कि एक महिला के चेहरे से खून निकलने लगे. लेडीज कोच में एक मामूली विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि बात गाली-गलौज से होते हुए हिंसक मारपीट तक पहुंच गई. इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग जमकर नाराज़गी जता रहे हैं.वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाओं के बीच शुरू हुई बहस अचानक भयंकर मारपीट में बदल जाती है. एक-दूसरे के बाल खींचने, थप्पड़ मारने और यहां तक कि चेहरे पर मुक्के बरसाने जैसी हरकतें सामने आईं.
मामला इतना गंभीर हो गया कि एक महिला के चेहरे से खून बहने लगा. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @News18lokmat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Viral Video: मुंबई लोकल ट्रेन का कोच बना जंग का अखाड़ा, महिलाओं की थप्पड़बाजी का वीडियो हुआ वायरल
महिलाओं के बीच मारपीट
मुंबई लोकलमध्ये महिला प्रवाशांची हाणामारी, एकजण जखमी व्हिडीओ व्हायरल...#MumbaiLocalTrain #MumbaiLocal #LocalTrain #VideoViral pic.twitter.com/un7WM8509w
— News18Lokmat (@News18lokmat) June 20, 2025
विवाद की असली वजह सामने नहीं आई
इस घटना की वास्तविक वजह अभी सामने नहीं आई है. हालांकि ये घटना सेंट्रल रेलवे लाइन की बताई जा रही है. कुछ यात्रियों का कहना है कि सीट को लेकर विवाद हुआ था, जबकि अन्य का मानना है कि मामला आपसी निजी रंजिश का हो सकता है.