Viral Video: इंदौर में पब के बाहर हंगामा, नशे में धुत युवतियों के बीच हुई जमकर मारपीट, वीडियो आया सामने
Credit-(X,@PeoplesUpdate)

इंदौर, मध्य प्रदेश: बड़े शहरों में पब और होटलों का चलन बढ़ रहा था. लेकिन अब छोटे छोटे शहरों में भी इसका चलन बढ़ गया है और युवक युवतियां जमकर नशा करके सड़कों पर हुडदंग मचा रहे है. इंदौर में एक पब के बाहर ऐसा ही कुछ नजारा दिखाई दिया. जहांपर कुछ लड़कियां नशे की हालत में आपस में ही भीड़ गई.शहर के एक नामी पब में शनिवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नशे में धुत युवतियों के दो गुट आपस में भिड़ गए.

मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद कुछ ही मिनटों में सड़क पर 'WWE स्टाइल' फाइट में तब्दील हो गया. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.ये भी पढ़े:Viral Video: बीच सड़क पर छात्राओं के बीच जमकर मारपीट, चाचा कुर्सी पर बैठकर लेते रहे झगडे का मजा, सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो

पब के बाहर युवतियों के बीच मारपीट 

डांस फ्लोर से सड़क तक पहुंचा झगड़ा

घटना विजयनगर थाना क्षेत्र के मल्हार मेगा मॉल स्थित लाइट हाउस पब की है. जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे पब में पार्टी कर रहे कुछ युवक-युवतियों के बीच डांस के दौरान धक्का लगने को लेकर बहस हो गई. शुरुआत में मामला सिर्फ बहस और गालियों तक सीमित रहा, लेकिन जल्द ही हालात बेकाबू हो गए.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पब के भीतर की कहासुनी मारपीट में बदल गई और फिर दोनों गुट पब से बाहर सड़क तक आ गए. नशे की हालत में लड़कियों ने एक-दूसरे के बाल नोचे, थप्पड़ मारे और जमीन पर गिराकर जमकर पीटा. लड़के भी झगड़े में कूद पड़े, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया.

पुलिस कर रही जांच

इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवतियों को गंदी भाषा का इस्तेमाल करते और हिंसक रूप से लड़ते हुए देखा जा सकता है.झगड़े की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक झगड़ा कर रहे सभी लोग वहां से जा चुके थे. फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर युवाओं की पहचान करने में जुटी है. अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @PeoplesUpdate नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

इंदौर में नशे में हो रहे विवादों पर लोगों ने जताई चिंता

इंदौर जैसे शहर में देर रात पब के भीतर और बाहर बढ़ते झगड़े सुरक्षा और सामाजिक व्यवहार को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं. नशे की हालत में सार्वजनिक जगहों पर इस तरह का आचरण न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि समाज में नकारात्मक संदेश भी देता है।