Viral Video: बच्ची को गोद में लेकर कार चला रहा पिता, वीडियो देखकर भड़के लोग, लगाई जमकर फटकार
Credit -( Twitter -X )

Viral Video : बच्चों की देखभाल करना माता-पिता का फर्ज होता है, उसकी सुरक्षा करना ये भी माता-पिता का कर्तव्य है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पिता अपनी बच्ची को गोद में लेकर कार चला रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी जता रहे है.

आप देख सकते है की बच्ची पिता की गोद में है और पिता कार चला रहा है. माता-पिता बच्चों की फ़िक्र करते है, लेकिन इस तरह बच्चों की जान से खिलवाड़ करना, कितना सही है.इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर डॉ.@ashwinrajenesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसपर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. ये भी पढ़े :ST Bus Video: बस में सीट पकड़ने के लिए खिड़की से चढ़ रहा था शख्स, टूटी खिड़की, देखिये फिर कंडक्टर ने व्यक्ति को पकड़कर क्या किया

देखें वीडियो :

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है,' अगर सामने से एक्सीडेंट हुआ तो एयरबैग खुलने की स्थिति में बच्ची पिता के सीने से टकरा जाएगी और इसमें दोनों की मौत हो सकती है.उन्होंने लिखा, ''मुझे यकीन है कि यह पिता अपनी बेटी से बहुत प्यार करता है, और मैं वास्तव में विश्वास करना चाहता हूं कि बच्चों को खतरे में डालने का यह खतरनाक काम उनके बेहतर फैसले की एक अनोखी चूक थी. इस पर लोग कमेंट भी कर रहे है. एक ने लिखा है, ये एक लापरवाही है.