Juhu Beach: नशे में की मुंबई के जुहू बीच पर रफ्तारभरी ड्राइविंग, पुलिस ने कार जब्त कर तीन लोगों को हिरासत में लिया; देखें VIDEO
(Photo Credits WC)

Mumbai Juhu Beach Car Video: मुंबई के जुहू बीच पर शराब के नशे में कार चलाना तीन युवकों को भारी पड़ गया. कार के रेत में फंसने के बाद पुलिस ने मामले में कार को जब्त कर तीनों को हिरासत में लिया है. यह पूरी घटना 11 जुलाई की रात करीब 8 बजे की है, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बीच पर दौड़ती कार देखकर पुलिस हुई अलर्ट

जानकारी के अनुसार संताक्रूज़ पुलिस स्टेशन के कॉन्स्टेबल नितिन जयभाये ने जुहू बीच पर एक कार को तेज़ गति में दौड़ते देखा. कुछ ही क्षणों में कार ने दिशा बदली और सीधे समुद्र की ओर बढ़ गई। कार गीली रेत में फंस गई और वहीं रुक गई. यह भी पढ़े:  Viral Video: शख्स ने स्कूटी को बना दिया चलता फिरता BAR, गाड़ी की डिक्की में मिला अंग्रेजी शराब का जखीरा, हल्द्वानी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

जुहू बीच पर फंसी कर

कार जब्त, तीनों युवक हिरासत में

कार फंसने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त कर लिया और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. तीनों की पहचान इस प्रकार हुई:

युवकों के नाम

  • नजीब अब्दुल सैयद (42), निवासी आंध्र प्रदेश
  • तरुण यादव (36), व्यवसायी, निवासी खार वेस्ट, मुंबई
  • बृजेश सोनी (33), निवासी मध्य प्रदेश

पुलिस के अनुसार, तीनों युवक शराब के नशे में थे और उन्होंने बीच पर गाड़ी चलाकर कानून का उल्लंघन किया. जिनके खिलाफ गाड़ी चलाने को लेकर उल्लंघन का केस दर्ज किया हैं.

ट्रैक्टर से निकाली गई फंसी हुई कार

पुलिस के अनुसार रेत में धंसी कार को बाहर निकालने में करीब दो घंटे का समय लगा.  जिसे ट्रैक्टर की मदद से गाड़ी को खींचकर बाहर निकाला. जिसके बाद कर को जप्त कर तीनों युवाओं को पुलिस स्टेशन लेकर आई. मेडिकल जांच के बाद तीनों शराब का सेवन किए थे. जांच में पुलिस हुई और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों के खिलाफ फाइन मारने के बाद उन्हें छोड़ दिया.  जबकि गाड़ी अब भी पुलिस की हिरासत में है.