Fact Check: क्या सच में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के बड़े भाई अब चलाते है छतरी की मरम्मत की दुकान, जानिए सच्चाई
फर्जी दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

कोरोना काल में अनगिनत भ्रामक और फर्जी जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन दिनों ऐसी ही एक झूठी तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल छतरी की मरम्मत की दुकान में काम करने वाले एक बूढ़े व्यक्ति की तस्वीर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर इस दावे के साथ वायरल हो घूम रही है कि बुजुर्ग व्यक्ति भारत के दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम (Dr APJ Abdul Kalam) का भाई है. Fact Check: कोरोना के खतरे के बीच मनाली की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है खूब वायरल, जानें क्या है इसकी सच्चाई

भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के बड़े भाई मोहम्मद मुथु मीरा लेब्बाई माराकयार (Mohammed Muthu Meera Lebbai Maraikayar) का इसी साल 7 मार्च को देहांत हो गया है. वे 104 वर्ष की उम्र के थे. तमिलनाडु के मशहूर शहर रामेश्वरम (Rameshwaram) में मौजूद अपनी रिहाइश पर उन्होंने आखिरी सांस ली.

जबकि वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि इस तस्वीर में डॉ कलाम के बड़े भाई माराकयार की उम्र 100 साल से अधिक है और अभी भी छाते की मरम्मत करके अपनी रोटी और मक्खन की कमाई करते हैं. हालांकि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर साझा किये जा रहे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन तस्वीर पर गौर करने पर साफ पता चलता है कि बुजुर्ग व्यक्ति मोहम्मद मुथु मीरा लेब्बाई माराकयार नहीं है.

फर्जी पोस्ट-

फैक्ट चेक से पता चला है कि वायरल तस्वीर में किया जा रहा दावा फर्जी है. इस तस्वीर का डॉ कलाम के बड़े भाई माराकयार से कोई संबंध नहीं है. जबकि उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन (APJ Abdul Kalam International Foundation) के ट्रस्टी के रूप में कार्य किया है.

दुनिया को अलविदा कह चुके है मोहम्मद मुथु मीरा लेब्बाई माराकयार-

लेटेस्टली भी अपने पाठकों से अपील करता है कि ऐसे फेक संदेशों पर विश्वास न करें और गलत सूचना न फैलाएं. इन दिनों सोशल मीडिया पर फेक खबरे जंगल की आग की तरह फैल रही है. जबकि कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अफवाहें फैलाई जा रही. ऐसे में हम आपसे अपील करते है कि किसी भी ऑनलाइन खबर या पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरुर कर लें. ऐसी झूठी खबरों को शेयर करने से परहेज करें. साथ ही साथ अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें.