कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले दुनिया भर में बढ़ते ही जा रहे हैं. अभी तक कोरोना वायरस के 536,477 कंफर्म केस हैं और 24,114 लोगों की जान जा चुकी है. इटली इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है. इटली में अभी तक COVID-19 की वजह से 7 हज़ार लोगों की जान जा चुकी है और 57 हज़ार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. इटली को लेकर तरह-तरह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप पर वहां की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें वहां की स्थिति को दिखाया जा रहा है. हालांकि ज्यादातर तस्वीरें और वीडियो फेक हैं. पूरी मानव जाति फिलहाल संकट के दौर से गुज़र रही है और ऐसे में अफवाहों को फैलाने से बचना चाहिए और साथ ही लोगों को भी सोशल मीडिया पर आने वाली हर बात का विश्वास आंख मूंद कर नहीं करना चाहिए. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि इटली में हज़ारों शवों को कब्रिस्तान में ठिकाने लगाया जा रहा है.
इस वायरल वीडियो में एक एंकर मौजूदा स्थिति को बताते हुए नज़र आ रही है. यह वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं कि यह इटली की वर्तमान स्थिति है. आइए इस वीडियो की पड़ताल करते हैं और जानते हैं कि यह वीडियो सही है या फेक...
फेसबुक यूज़र मोइनुद्दीन हसन अल्ताफ ने यह वीडियो शेयर कर लिखा- ''इटली के कोरोना वायरस पीड़ितों का मृत शरीर.''
https://www.facebook.com/706857830/videos/10157403988157831/
आपको बता दें कि यह वीडियो 2007 में आई मिनी सीरीज़ 'पेनडेमिक' का है. वायरल वीडियो में एंकर कह रही है- '' हमें सूत्रों से जानकारी मिली है कि मुर्दाघरों में अब जगह नहीं है और लाशों को दफनाने के लिए बड़ी मात्रा में कब्रिस्तान बनाए गए हैं. रिपटाइड वायरस से अभी तक हज़ारों जानें जा चुकी हैं.'' रिपटाइड शब्द का प्रयोग 'पेनडेमिक' में किया गया था. यह एक तरह का बर्ड फ्लू था. 'पेनडेमिक' 2016 में आई एक अमेरिकन साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म भी है. इसमें दिखाया गया है कि यूएस के लॉस एंजेलिस में वायरस की वजह से कोहराम मचा हुआ है. वायरस की वजह से पूरे शहर का पूरा हाल है.
आपको बता दें कि यह वीडियो तो असली है, लेकिन इटली का नहीं है. सोशल मीडिया पर इसे इटली के नाम से शेयर किया जा रहा है, लेकिन असल में यह 2007 में आई मिनी सीरीज़ 'पेनडेमिक' का है.
Fact check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर कहा जा रहा है कि इटली के मुर्दाघरों में अब जगह नहीं है और कब्रिस्तान बनाकर लोगों को दफनाया जा रहा है.
यह वीडियो 2007 में आई मिनी सीरीज़ 'पेनडेमिक' का है.