घातक कोरोना वायरस (Coronvirus) के चपेट में कई बड़े नाम भी आ रहे हैं. हॉलीवुड के कई स्टार्स इसके कहर से बच नहीं पाए हैं तो वहीं कई अंतरराष्ट्रीय राजनीतिज्ञ भी इसके शिकार हो चुके हैं. बुधवार को खबर आई कि प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) का भी COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और कुछ समय पहले बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) भी इससे संक्रमित हुई थीं. उनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की तस्वीरें, वीडियो और खबर वायरल हो रही है. प्रिंस चार्ल्स का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद फेसबुक, ट्विटर पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें प्रिंस चार्ल्स और कनिका कपूर एक साथ नज़र आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि कनिका कपूर से मिलने के बाद ही प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए. आपको बता दें कि कनिका यूके से कुछ समय पहले ही लौटी हैं और वहां से आने के बाद ही उनका कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया.
कनिका यूके से लौटकर लखनऊ में कई पार्टियों में शामिल हुई थीं, जहां वह सैकड़ों लोगों के संपर्क में आई थीं. कनिका का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उनपर इल्ज़ाम लगाया गया कि यूके से आने के बावजूद उन्होंने खुद को आइसोलेशन में नहीं रखा और पार्टियां की. कनिका के संपर्क में आए कई लोगों का COVID-19 टेस्ट किया गया. प्रिंस चार्ल्स की कोरोना वायरस से पीड़ित होने की खबर आते ही दोनों की साथ की तस्वीरें वायरल होने लगी. तस्वीरों को देखकर लोग कहने लगे कि कनिका और प्रिंस चार्ल्स की मुलाकात हाल ही में यूके में हुई थी और कनिका के संपर्क में आने से प्रिंस चार्ल्स भी इससे संक्रमित हो गए.
देखें वायरल हो रही तस्वीर...
Bichaara Prince charles kabhi king nahi ban paayega, thanks to Kanika#PrinceCharles #KanikaKapoor pic.twitter.com/KXv1lfur5w
— ऋषि™ 🇮🇳 (@rish_I_) March 25, 2020
एक और तस्वीर वायरल हो रही है...
Maybe Kanika got virus from Prince Charles. https://t.co/qZLGpFKnup
— सेल्फ क्वाॅरंटीन्ड घरकोंबडा चैतन्य कुळकर्णी (@chai2kul) March 25, 2020
आपको बता दें कि यह दोनों तस्वीरें ही आज की नहीं हैं. पहली तस्वीर, जिसमें कनिका गोल्डन शिमर ड्रेस पहनी नज़र आ रही हैं, वह 2018 की है. कनिका उस साल बकिंघम पैलेस में परफॉर्म करने गई थीं. दूसरी तस्वीर 2015 की है, जब कनिका और प्रिंस चार्ल्स की मुलाकात हुई थी.
इसलिए प्रिंस चार्ल्स का कोरोना संक्रमित होने से इन दोनों तस्वीरों का कोई संबंध नहीं है. प्रिंस चार्ल्स में कोरोना वायरस के हल्के लक्षण पाए गए हैं. उनकी पत्नी और डचेज ऑफ कॉर्नवॉल कैमिला का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया, जो निगेटिव आया है.
Fact check
यूके में कनिका कपूर से मिलने की वजह से प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए.
वायरल हो रही तस्वीरें 2015 और 2018 की हैं. इस साल दोनों की मुलाकात नहीं हुई थी.