मुंबई: सोशल मीडिया पर फेक न्यूज तेजी से वायरल होती हैं. ये फर्जी खबरें आम लोगों में दहशत पैदा करती हैं. ऐसी ही एक फर्जी खबर जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है उसमें दावा किया जा रहा है कि थाने के बालकुम में एक मेट्रो पिलर ढह गया, और कई वाहन मलबे के नीचे दब गए. इस खबर के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है. वीडियो में एक पिलर के नीचे कई वाहन दबे हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर थाने के बालकुम का बताकर खूब शेयर किया जा रहा है.
इस वीडियो की सच्चाई यह है कि यह थाने का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी का है. वाराणसी में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर ढहने की घटना का यह वीडियो है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाईओवर का एक बड़ा स्लैप सड़क पर खड़े वाहनों पर गिर गया. यह ओरिजनल वीडियो YouTube पर उपलब्ध है. इसे मई 2018 में अपलोड किया गया था. Fact Check: 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत क्या सरकार 2100 रुपये में दे रही है नौकरी, लैपटॉप, प्रिंटर और मोबाइल? PIB से जानें सच्चाई.
गलत दावे के साथ वीडियो हुआ वायरल:
Thane metro pillar accident. Recent or old. Don't see masks... Via WA. pic.twitter.com/fn9v0Ncdco
— $₱ƗԞɆ 👑 (@_spikeguard_) February 25, 2021
ठाणे नहीं वाराणसी का है वीडियो:
Major accident @ Balkum..THANE. .metro Pillar collapse and many vehicles got crushed pic.twitter.com/kdqF6bK6mx
— Panchajanya (@Panchaj95289128) February 25, 2021
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी दावा किया कि यह हैदराबाद में निर्माणाधीन बालानगर-जीदमेटला फ्लाईओवर ढहने का वीडियो था. हालांकि, तेलंगाना पुलिस और हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने ऐसी किसी भी घटना की खबरों का खंडन किया.
बता दें कि यह दुखद घटना 16 मई, 2018 को हुई थी. वाराणसी छावनी रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन पुल ढह गया था था. इस हादसे में कुल 18 लोगों की जान चली गई थी. कई अन्य घायल हुए थे.
Fact check
दावा किया जा रहा है कि थाने के बालकुम में एक मेट्रो पिलर ढह गया, और कई वाहन मलबे के नीचे दब गए.
वायरल वीडियो थाने का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी का है. वाराणसी में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर ढहने की घटना का यह वीडियो है.