Fact Check: किसान क्रेडिट कार्ड लोन 7% की जगह 12% ब्याज दर पर मिलेगा? इंटरनेट पर वायरल इस खबर का जानें सच
वायरल पोस्ट, (फोटो क्रेडिट्स: पीआईबी ट्विटर)

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जो दावा करता है कि किसान क्रेडिट्स लोन 7 प्रतिशत की जगह 12 प्रतिशत पर मिलेगा. वायरल पोस्ट एक न्यूज पेपर की कटिंग है, जिसमें लिखा है कि प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहे किसानों को मोदी सारकार ने एक और झटका दिया है. अटलजी सरकार के समय शुरू हुए किसान क्रेडिट लोन को अब सात प्रतिशत की जगह 12 प्रतिशत पर मिलेगा. आरबीआई के सभी राष्ट्रीकृत बैंको को ये निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वायरल हो रही ये पेपर कटिंग कौन से न्यूज पेपर की है इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. इस न्यूज कतिंह में लिखा है कि ये नियम एक अप्रैल से लागू होंगे.

पीआईबी ने फैक चेक में ये ट्वीट के जरिए के जरिए वायरल पोस्ट को फर्जी बताया है. पीआईबी ने ट्वीट के जरिए बताया यह दावा फ़र्ज़ी है. केंद्र सरकार ने केसीसी लोन के ब्याज दर को बढ़ाने के संबंध में ऐसी कोई घोषणा नहीं की है. उन्होंने कहा केसीसी लोन बढ़ाकर 12 प्रतिशत नहीं किया गया है. यह भी पढ़ें: Fact Check: कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद 40 छात्रों की तबियत बिगड़ी, सभी अस्पताल में भर्ती? जानिए सच

देखें वायरल पोस्ट:

बता दें कि कोरोना संकट और देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों की तादाद बढ़ गई है. सोशल मीडिया अपर लागातार ऐसी फर्जी खबरें वायरल होती रहती हैं, ऐसी ख़बरों की प्रामाणिकता जांचने के बाद ही इसे आगे फॉरवर्ड करें या इन पर विश्वास करें. हम पाठकों से अनुरोध करते हैं कि फेक न्यूज के झांसे में न आएं और सरकार के आधिकारिक बयानों पर ही भरोसा करें.